15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: मालगाड़ी पर लदी रेल पटरी से टकराया इंजन, ट्रेनों का परिचालन बाधित, डीआरएम ने दिया जांच का आदेश

जानकारी के अनुसार कोडरमा की ओर से रेल पटरी लदी एक मालगाड़ी हीरोडीह स्टेशन की ओर आ रही थी. इसी दौरान लदी हुई एक पटरी छिटक कर अप लाइन की ओर आ गयी और अप लाइन पर आ रही पीएडीएच नामक मालगाड़ी का इंजन उस पटरी से टकरा गया. चालक दल ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को तत्काल रोक दिया.

गोमो (धनबाद). गोमो-कोडरमा रेलखंड पर रविवार की सुबह एक मालगाड़ी में लदी रेल पटरी से अपलाइन पर आ रही मालगाड़ी का इंजन टकरा गया. घटना के कारण अप तथा डाउन लाइन पर राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा. इसके बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ. कोडरमा-गया रेलखंड के हीरोडीह के समीप मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में ईसीआर के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने जांच का आदेश दिया है. डीआरएम के निर्देश पर डिवीजनल सेफ्टी ऑफिसर के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गयी है.

रेल पटरी से इंजन टकराया

जानकारी के अनुसार कोडरमा की ओर से रेल पटरी लदी एक मालगाड़ी हीरोडीह स्टेशन की ओर आ रही थी. इसी दौरान लदी हुई एक पटरी छिटक कर अप लाइन की ओर आ गयी और अप लाइन पर आ रही पीएडीएच नामक मालगाड़ी का इंजन उस पटरी से टकरा गया. चालक दल ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को तत्काल रोक दिया. घटना लाराबाद हॉल्ट तथा हीरोडीह स्टेशन के बीच घटी है. घटनास्थल डाउन लाइन के पोल नंबर 386/10 तथा 386/12 के बीच सुबह करीब चार बजे की है.

Also Read: झारखंड: बीसीसीएल में लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, जूनियर केमिस्ट व ड्रेसर बनने का है मौका, जल्द करें अप्लाई

ट्रेनों का परिचालन सामान्य

घटना की सूचना पाते ही हजारीबाग रोड से आरपीएफ तथा इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे. कर्मचारियों ने मुड़ी हुई रेल पटरी को काटकर अलग कर दिया. विभागीय निर्देश पर गोमो से दुर्घटना राहत यान को घटनास्थल पर भेजा गया. अप लाइन पर सुबह 05.20 बजे ट्रेनों का परिचालन सामान्य कर दिया गया. डाउन लाइन पर सात बजे परिचालन सामान्य होने के बाद रेल पटरी लदी मालगाड़ी को हीरोडीह स्टेशन लाया गया.

Also Read: प्रभात खबर झारखंड का नंबर वन अखबार, बिकती हैं सबसे ज्यादा कॉपियां, सबसे तेज गति से बढ़ रहा बिहार में

अप-डाउन की ट्रेनें रहीं प्रभावित

धनबाद से डीआरएम कमल किशोर सिन्हा, सीनियर डीइएन (समन्वय) अमित कुमार, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी मनीष कुमार तथा मंडल परिचालन प्रबंधक केशव आनंद ने घटनास्थल का जायजा लिया. घटना के कारण 12302 डाउन नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, 12314 डाउन नई दिल्ली- सियालदह राजधानी एक्सप्रेस, 22824 डाउन नई दिल्ली- भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, 22805 अप भुवनेश्वर- आनंद विहार साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस तथा 12987 अप सियालदह-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों और मालगाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ.

डीआरएम ने दिया जांच का आदेश

कोडरमा-गया रेलखंड के हीरोडीह के समीप मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में ईसीआर के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने जांच का आदेश दिया है. डीआरएम के निर्देश पर डिवीजनल सेफ्टी ऑफिसर ने नेतृत्व में जांच टीम गठित की गयी है. इधर, मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिलने पर डीआरएम कमल किशोर सिन्हा घटना स्थल पहुंचे. उनके साथ रेलवे के अन्य अधिकारी भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें