20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली: बिना अनुमति खुदाई करने वाले निजी संचार कंपनी के इंजीनियरों पर मुकदमा, जानें कितनी होगी वसूली

बरेली के सुभाष नगर इलाके में एक निजी फोन कंपनी फाइबर केबल डालने को खुदाई कर रही है. इस कंपनी की खुदाई के दौरान बिजली विभाग की मंगलवार शाम भूमिगत केबल कट गई थी, जिसके चलते बरेली-बदायूं रोड स्थित पटेल विहार समेत कई कॉलोनियों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश में बरेली जनपद के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के पटेल विहार में बिना अनुमति खुदाई कर भूमिगत बिजली केबल काटने वाली एक निजी कंपनी के इंजीनियरों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

इनकी खुदाई के दौरान बरेली-बदायूं रोड का भूमिगत बिजली केबल कटने से 3000 से अधिक घरों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी. इस मामले में बिजली विभाग के जेई ने निजी कंपनी के इंजीनियरों पर एफआईआर दर्ज कराई. इसके साथ ही 40.50 लाख रुपए की वसूली भी की जाएगी.

सुभाष नगर में डाली जा रही फाइबर केबिल

शहर के सुभाष नगर इलाके में एक निजी फोन कंपनी फाइबर केबल डालने को खुदाई कर रही है. इस कंपनी की खुदाई के दौरान बिजली विभाग की मंगलवार शाम भूमिगत केबल कट गई थी, जिसके चलते बरेली-बदायूं रोड स्थित पटेल विहार समेत कई कॉलोनियों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई. लोगों ने बिजली विभाग के स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर शिकायत की.

Also Read: अलीगढ़: सबसे ज्यादा मत प्राप्त कर इमरान प्रतापगढ़ी बने AMU कोर्ट के सदस्य, जानें सांसदों से कनेक्शन और अहमियत

इससे कई घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. इसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने फाल्ट की तलाश की. इसमें बदायूं रोड पर निजी कंपनी रिलायंस जियो पॉवर कंपनी की इंजीनियरिंग टीम फाइबर केबल डालने को खुदाई कर रही थी. उसकी खुदाई के दौरान ही बिजली विभाग की भूमिगत केबल कट गई. बिजली विभाग के जेई, और लाइनमैन ने अपने उच्चाधिकारियों को सूचना दी.

निजी कंपनी के खिलाफ एफआईआर के निर्देश

बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर ने जेई को निजी कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए. इस पर जेई ने सुभाष नगर थाने में आरोपी कंपनी के इंजीनियरों के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने रिलायंस जियो पॉवर कंपनी के प्रशांत कुमार और सूरज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इसमें एक मोबाइल नंबर का भी उल्लेख किया गया है. मगर, दोनों अधिकारियों का पता दर्ज नहीं है.

16 घंटे बाद बहाल हो सकी बिजली आपूर्ति

जेई एसएल गुप्ता ने बताया कि फाइबर केबल डालने के लिए मशीन से निजी कंपनी के प्रतिनिधियों ने खुदाई की थी. इस दौरान ही बीडीए टू फीडर की भूमिगत केवल क्षतिग्रस्त हो गई. केबिल क्षतिग्रस्त होने के बाद गड्ढे में मिट्टी भरकर निजी कंपनी के कर्मचारी भाग गए. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने काफी मुश्किल से केबल तलाश कर दुरुस्त किया. इसके 16 घंटे बाद बिजली आपूर्ति सुचारू हो सकी.

पुलिस ने जांच की शुरू

इसके साथ ही चीफ इंजीनियर राजीव कुमार शर्मा का कहना है, अगर कोई भी कंपनी बिना अनुमति के खुदाई कर बिजली लाइन को क्षतिग्रस्त करेगी, तो उसके खिलाफ क्षेत्र के सबंधित एई और जेई एफआईआर दर्ज कराएंगे. निजी कंपनी से 40.50 लख रुपए की वसूली भी की जाएगी. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

इंडस्ट्रियल एरिया की बिजली आपूर्ति ठप

शहर के बरेली-रामपुर रोड स्थित लोहिया बिहार में विद्युत फाल्ट होने से मढ़ीनाथ, बाकरगंज, किला आदि क्षेत्र में आपूर्ति ठप हो गई है. इससे करीब एक लाख घरों में बिजली सप्लाई नहीं हुई. बिजली उपभोक्ता काफी परेशान हुए. इसके साथ ही परसाखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में भी बिजली आपूर्ति नहीं हुई, जिसके चलते फैक्टरी मालिक भी काफी परेशान रहे.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें