‘आरआरआर’, ‘बाहुबली’ जैसी जबरदस्त फिल्में देने के बाद निर्माता एसएस राजामौली फैंस के लिए नयी फिल्म लेकर आए है. इस बार वह भारतीय सिनेमा की बायोपिक, जिसका नाम मेड इन इंडिया है लेकर आ रहे है.
‘मेड इन इंडिया’ बायोपिक का निर्देशन नितिन कक्कड़ करेंगे और इसका निर्माण राजामौली के बेटे एसएस कार्तिकेय और वरुण गुप्ता ने किया है. ये छह भाषाओं – मराठी, तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.
एसएस राजामौली ने इस बारे में बताते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “जब मैंने पहली बार नैरेशन सुनी, तो इसने मुझे भावनात्मक रूप से इतना प्रभावित कर दिया जितना किसी और ने नहीं.”
When I first heard the narration, it moved me emotionally like nothing else.
— rajamouli ss (@ssrajamouli) September 19, 2023
Making a biopic is tough in itself, but conceiving one about the FATHER OF INDIAN CINEMA is even more challenging. Our boys are ready and up for it..:)
With immense pride,
Presenting MADE IN INDIA… pic.twitter.com/nsd0F7nHAJ
एसएस राजामौली आगे अपने पोस्ट में लिखते है, बायोपिक बनाना अपने आप में कठिन है, लेकिन भारतीय सिनेमा के पिता के बारे में कल्पना करना और भी अधिक चुनौतीपूर्ण है. हमारे ब्यॉज इसके लिए तैयार हैं.
राजामौली आगे लिखते है, बेहद गर्व के साथ, प्रस्तुत है मेड इन इंडिया…” फिल्म का निर्माण मैक्सस्टूडियो के वरुणगुप्ता और शोइंग बिजनेस के एसएस कार्तिकेय द्वारा किया जाएगा.
राजामौली के बेटे एसएस कार्तिकेय ने इस फिल्म को लेकर एक्स पर लिखा, कई साल हो गए हैं जब मैं निर्माता बनने का अपना सपना पूरा करना चाहता था. वह क्षण आ गया है. मेड इन इंडिया… पूरी जिम्मेदारी के साथ, इसे एक चुनौती के रूप में लेते हुए.SS Rajamouli
It's been years since I wanted to fulfill my dream of becoming a producer. The moment has come. 🤗🤗
— S S Karthikeya (@ssk1122) September 19, 2023
MADE IN INDIA… With utmost responsibility, taking this up as a challenge.
Cheers to my producing partner, @VarunG0707 , and the director @nitinrkakkar. pic.twitter.com/Jiw1bpBkix
मेड इन इंडिया के बारे में जैसे ही राजामौली ने घोषणा की यूजर्स इसपर कमेंट करने लगे. एक मीडिया यूजर ने पूछा, क्या यह वास्तव में ‘भारतीय सिनेमा के पिता’ कहे जाने वाले दादा साहब फाल्के की बायोपिक है.
हाल ही में ‘आरआरआर’ ने आयोजित 95वें अकादमी पुरस्कारों में बड़ी जीत हासिल की. इसने ‘नातू नातू’ के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का ऑस्कर जीता. फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट, अजय देवगन ने काम किया था.
गाने के संगीतकार एमएम कीरावनी ने गीतकार चंद्रबोस के साथ ट्रॉफी उठाई. इस गीत ने सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार भी जीता.
एसएस राजामौली अपनी अपकमिंग फिल्म महाभारत को लेकर भी चर्चा में है. इसे लेकर उन्होंने कहा था, ”अगर मैं महाभारत बनाने की बात पर पहुंच जाऊं तो देश में उपलब्ध महाभारत के संस्करणों को पढ़ने में ही मुझे एक साल लग जाएगा.
Also Read: पुष्पा एक्टर अल्लू अर्जुन को नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिलने पर विक्की कौशल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- जब आपको कोई…