पूरे ब्रज में होली खूब धूमधाम से मनायी जा रही है. लोगों के चेहरे पर लगे रंग-गुलाल की तसवीरें सामने आ रही है. बता दें कि ब्रज में 45 दिनों तक होली के कार्यक्रम होते है, जिसमें शामिल होने के लिए दूर-दूर से लोग आते है.
बरसाना में धूमधाम से लट्ठमार होली खेली गई, जो पूरा दुनिया में काफी लोकप्रिय है. इसे देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते है. इसमें महिलाएं मजाक में पुरुषों को पीटती है.
वृंदावन के ठाकुर राधा रमण लाल जु मंदिर में दर्शन के लिए सांसद हेमा मालिनी पहुंची. इस दौरान गोस्वामी जन से वो मिली. यहां उन्होंने राधा रमण लाल का आशीर्वाद लिया. साथ ही एक्ट्रेस ने अपना भजन एल्बम लॉन्च किया, जो अपने हाथों में लिए दिख रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें हेमा मालिनी ने बताया कि ये भजन को नारायण अग्रवाल ने लिखा है. बता दें कि वहां एक्ट्रेस के साथ तसवीरें क्लिक कराने के लिए लोगों की भीड़ लग गई थी.
हेमा मालिनी अपने भजन एलबम के साथ अन्य लोगों के साथ तसवीरें क्लिक कराते हुए दिखी. वहीं, फिल्मों की बात करें तो कुछ समय पहले ही वो सिंगिग रियलिटी शो इंडियन आइडल में बतौर जज की भूमिका में नजर आयी थी.