शुक्रवार को भी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जवान दर्शकों की पहली पसंद बनी रही. शाहरुख खान की फिल्म अभी भी दर्शकों को लुभा रही है. 16वें दिन भी मूवी ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया.
Sacnilk.com के अनुसार, शुरुआती अनुमान के मुताबिक, जवान ने भारत में अपने 16वें दिन सभी भाषाओं में 7 करोड़ का बिजनेस किया. फिल्म का पहले हफ्ते का कलेक्शन 389.88 करोड़ रहा.
जवान का दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 136.1 करोड़ हुआ है. जवान ने 532.93 करोड़ की कमाई कर ली है. शाहरुख खान की ये फिल्म चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.
जवान 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीज के बाद से ही सिनेमाघरों में ये धूम मचा रही है. इसमें दीपिका पादुकोण, संजय दत्त ने कैमियो रोल निभाया है.
इस बीच दुनिया भर में शाहरुख खान की जवान ने 950 करोड़ रुपये के करीब कमाई कर ली है और फिर जल्द ही 1000 करोड़ रुपये तक पहुंच रही है.
जवान ने फिल्म गदर 2 की जीवन भर की कमाई को सफलतापूर्वक पार कर लिया है, जो अपने आप में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. बता दें कि गदर ने 43वें दिन 522.25 करोड़ की कमाई की है. वहीं, फिल्म अब पठान से आगे बढ़ने के लिए तैयार है, और यह सप्ताहांत फिल्म के लिए ऐसा कर सकता है.
जवान की जबरदस्त सफलता को देखते हुए फिल्म के सीक्वल की भी खबरें आ रही हैं. रिपोर्टों पर रिएक्ट करते हुए एटली ने एक इंटरव्यू में कहा था, “मेरी हर फिल्म का एक ओपन एंड होता है, लेकिन आज तक, मैंने कभी भी अपनी किसी भी फिल्म का सीक्वल बनाने के बारे में नहीं सोचा है.”
एटली ने कहा था, ”जवान के लिए अगर कोई मजबूत चीज मेरे पास आएगी तो मैं दूसरा भाग बनाऊंगा. मैंने एक ओपन एंड रखा है और मैं अभी या बाद में इसका सीक्वल लेकर आ सकता हूं. लेकिन एक दिन जवान का सीक्वल जरूर लेकर आऊंगा”.
एटली की फिल्म जवान के बाद शाहरुख खान राजकुमार हिरानी की मूवी डंकी में नजर आएंगे. फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू अहम किरदार निभाती दिखेंगी.
विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली बीते दिन रिलीज हुई है. फिल्म शाहरुख खान की मूवी जवान के आगे टिक पाने में सफल नहीं हो पाई.
Also Read: The Great Indian Family Box Office: जवान के तूफान में उड़ जाएगी विक्की की फिल्म, रिलीज के साथ हुई ऑनलाइन लीक