लाइव अपडेट
दिशा परमार और राहुल वैद्य की मस्ती
VRUSHABHA की शूटिंग शुरू
मनीष मल्होत्रा करेंगे मीना कुमारी की बायोपिक का निर्देशन
डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने पुष्टि की है कि वह जल्द ही एक फिल्म निर्माता बन रहे हैं और प्रतिष्ठित अभिनेत्री मीना कुमारी के जीवन पर आधारित एक बायोपिक का निर्देशन करेंगे. फिल्म कंपेनियन के साथ हाल ही में एक साक्षात्कार में, मनीष ने कहा, “मुझे नहीं पता कि यह कैसे सामने आया लेकिन यह हो रहा है. हम अभी भी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. स्क्रिप्ट हमेशा महत्वपूर्ण होती है. मैं उनकी किताबें पढ़ता रहा हूं. यह फिल्म उनकी किताबों पर आधारित है. मैं मीना कुमारी से हमेशा आकर्षित रहा हूं.''
जवान का नया पोस्टर आया सामने
शाहरुख खान की फिल्म जवान का नया पोस्टर सामने आया है, जिसमें एक आंख का क्लोज अप दिख रहा है. रहस्यमयी पोस्टर ने प्रशंसकों और फिल्म प्रेमियों के बीच चर्चाओं की झड़ी लगा दी है, कई लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह साझा किया है कि किरदार कौन हो सकता है और वे अपने उत्साह के बारे में बता रहे हैं. फैंस को ये विजय सेतुपति लग रहे है. पोस्टर को कैप्शन के साथ अपलोड किया गया था, "वह आपको करीब से देख रहा है! उससे सावधान रहें. #जवान"
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के नये गाने का टीजर आया सामने
रोहित शेट्टी के बेटे ईशान ने सेंट्रल फिल्म स्कूल में लिया एडमिशन
फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी के बेटे ईशान शेट्टी ने लंदन के सेंट्रल फिल्म स्कूल में दाखिला लिया है. रोहित ने अपने बेटे के साथ एक तसवीर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, उसे प्ले स्कूल छोड़ने से लेकर फिल्म स्कूल तक...समय गुज़र जाता है…
साउथ स्टार सूर्या के नाम अजय देवगन ने लिखा खास मैसेज
साउथ स्टार सूर्या आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए एक्टर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो सूर्या! आपका विशेष दिन आनंद और खुशियों से भरा हो. आपका दिन मंगलमय हो भाई!"
केआरके ने गदर 2 और ओएमजी 2 को लेकर किया ये ट्वीट
कमाल राशिद खान अक्सर अपने विवादास्पद बयानों के लिए जाने जाते हैं. केआरके किसी फिल्म को लेकर अपनी राय व्यक्त ना करें, ऐसा नहीं हो सकता. एक्टर ने सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 को लेकर सर्वे किया कि दोनों ओपनिंग डे पर कितनी कमाई करेगी. इसे लेकर उन्होंने ट्वीट कर लिखा, सर्वे का नतीजा:- फिल्म #OMG2 को भारत में 5 से 7 करोड़ की ओपनिंग मिलेगी वहीं, अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, सर्वे का नतीजा:- फिल्म #गदर2 को भारत में मिलेगी 4-5 करोड़ की ओपनिंग.
Tweet
Tweet
सारा अली खान की ये तसवीर आई सामने
'रॉकी और रानी' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को रिलीज होगी. करण जौहर निर्देशित यह फिल्म केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को दिखाई गई, जिसने कई कट लगाने के बाद ही फिल्म को पास कर दिया. फिल्म के एक सीन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का संदर्भ है. पूरा संवाद काट दिया गया है. इसके अलावा, एक सीन में 'ब्रा' शब्द को 'आइटम' शब्द से बदल दिया गया है.
बिग बॉस ओटीटी 2 में सलमान खान ने लगाई जिया शंकर की क्लास
बिग बॉस ओटीटी 2 में मनीषा रानी से सलमान खान ने की हंसी-मजाक
दीपिका कक्कड़ का बेटा हुआ एक महीने का
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के बेटे रुहान एक महीने का हो गया है और इस खास मौके को सेलिब्रेट किया गया. पूरे परिवार ने उसका वन मंथ बर्थडे मनाया. लेटेस्ट व्लॉग में शोएब ने अपने बेटे को अम्मी के घर ले जाते दिखे. साथ ही उन गिफ्ट्स को भी दिखाया, जो रूहान को मिला है. शोएब को एक टी-शर्ट बतौर तोहफे में मिली, जिसमें लिखा हुआ है, 'तेरे वास्ते कुछ भी छोटू.' साथ ही रूहान के लिए कई सारे कपड़े और खिलौने भी थे. हाथ में पहनने वाले काले मोती के ब्रेसलेट थे.
]जानह्वी कपूर का किलर अंदाज
पलक तिवारी- इब्राहिम अली खान मूवी नाइट पर दिखे
बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर हुए फलक नाज और जद हदीद
बिग बॉस ओटीटी 2 में शॉकिग एलिमिनेशन हुआ. एल्विश यादव, आशिका भाटिया, फलक नाज, जद हदीद, अविनाश सचदेव और जिया शंकर को एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किया गया था. अब घर से जद और फलक घर से बाहर हो गए. बता दें कि जद हदीद दुबई स्थित मॉडल है.
ओपेनहाइमर और बॉर्बी का कलेक्शन
ओपेनहाइमर ने ओपनिंग डे पर 14.50 करोड़ रुपये की कमाई की. शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, ओपेनहाइमर ने भारी भरकम कमाई की. भारत में दूसरे दिन 17 करोड़ का बिजेनस हुआ. ओपेनहाइमर की कुल कमाई 31.50 करोड़ है. वहीं, फिल्म बार्बी ने शनिवार को 6 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे भारत में दूसरे दिन की कुल कमाई 10.30 करोड़ रुपये हो गई है.
Oppenheimer VS Barbie BO Collection Day 2: 'बार्बी' पर भारी पड़ी पड़ी 'ओपेनहाइमर', दूसरे दिन इतना हुआ कलेक्शन
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का संगीत पुराने हिंदी गानों से प्रेरित : प्रीतम
संगीतकार प्रीतम ने कहा कि रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का संगीत 1999 के दशक की हिंदी फिल्मों के गानों से प्रेरित है. संगीतकार ने कहा कि करण चाहते थे कि फिल्म में ऐसे गाने हों, जो दर्शकों को‘‘90 के दशक के रोमांस’’ की याद दिलाएं. प्रीतम ने यहां संवाददाताओं को बताया, ''वह (करण) लंबे-लंबे गाने चाहते थे... इसलिए गानों की संरचना बदली गई। हर गाने में दो 'अंतरा' हैं और वह लगभग पांच से छह मिनट के हैं.'' उन्होंने बताया कि अगर आप पूरी फिल्म देखेंगे तो पाएंगे कि यह पुरानी यादों, भावनाओं से भरी एक फिल्म है और हर कोई पुराने गाने गा रहा है. उन्होंने कहा, ''हमने उसी पृष्ठभूमि का इस्तेमाल किया है और साउंडस्केप ऐसा ही है.'' (भाषा इनपुट)
Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani: आलिया भट्ट रह गई पीछे, रणवीर सिंह को मिली सबसे ज्यादा फीस, यहां जानिए