Aligarh News: भाजपा ने यूपी में पहले चरण के विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly Election 2022) के लिए 30 चुनाव प्रचारकों की लिस्ट आज जारी की है. लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कल्याण सिंह के एटा सांसद पुत्र राजवीर सिंह राजू भैया भी शामिल है.
भाजपा ने अपने यूपी ट्वीटर हैंडल पर पहले चरण के चुनाव के लिए 30 नेताओं की लिस्ट जारी की है, जिसमें दिवंगत कल्याण सिंह के पुत्र और एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भैया को भी रखा गया है. अब चूंकि अधिकतर वर्चुअल मोड में चुनाव प्रचार हो रहा है, तो भाजपा के लिए एटा सांसद राजवीर सिंह प्रचार करते नजर आएंगे.
राजवीर सिंह को जनता राजू भैया कहकर बुलाती है. राजवीर सिंह का जन्म अलीगढ़ के मढ़ोली गांव में हुआ. उन्होंने बीए एलएलबी की. 2002 से 2007 तक विधायक रहते हुए प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे. वर्तमान में एटा लोकसभा सीट से सांसद हैं. जिन्होंने समाजवादी पार्टी के देवेंद्र सिंह यादव को 122670 से हराया था. राजवीर सिंह के पुत्र संदीप सिंह यूपी सरकार में मंत्री हैं.
अलीगढ़ में विधानसभा चुनाव पहले चरण में होने हैं और अलीगढ़ जिले की सातों विधानसभाओं पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. अलीगढ़ जिले को कल्याण सिंह का गढ़ माना जाता है. कल्याण सिंह के पुत्र और एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भैया अलीगढ़ की कोल, शहर, अतरौली, खैर, इगलास बरौली में भाजपा के प्रमुख चुनाव प्रचार के रूप में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी को जगह मिली है.
इसके अलावा, यूपी के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, सुरेंद्र नागर, जनरल वीके सिंह, चौधरी भूपेंद्र सिंह, बीएल वर्मा, राजवीर सिंह, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, कांता कर्दम, रजनीकांत महेश्वरी, मोहित बेनीवाल, धर्मेंद्र कश्यप, जेपीएस राठौर, भोला सिंह खटीक और जसवंत सैनी को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह मिली है.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़