22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राउरकेला सरकारी अस्पताल में पार्किंग लीज खत्म होने के बाद भी ठेकेदार कर रहा है अवैध वसूली

आरजीएच अधिकारियों ने दोपहिया वाहनों के लिए 2 रुपये, तिपहिया वाहनों के लिए 10 रुपये, चार पहिया वाहनों (वाणिज्यिक) के लिए 40 रुपये और घरेलू चार पहिया वाहनों के लिए 10 रुपये निर्धारित किये हैं.

Rourkela Government Hospital: राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) में बनी पार्किंग में अवैध शुल्क वसूला जा रहा है. आरजीएच अधिकारियों द्वारा दोपहिया, तिपहिया और चारपहिया वाहनों को पार्किंग में रखने का किराया तय किया है. लेकिन आरोप है कि वाहन चालकों से उससे दोगुना पैसा वसूला जा रहा है. लीज की अवधि पिछले दिसंबर में समाप्त हो गयी थी. लेकिन आरजीएच अधिकारियों ने टेंडर की अवधि दो महीने और बढ़ा दी. इसके तहत आरजीएच अधिकारियों ने लीजधारी को फरवरी के अंतिम सप्ताह तक पार्किंग शुल्क जमा करने की अनुमति दी थी.

आश्चर्य की बात यह है कि दो माह की अवधि समाप्त होने के बाद भी वाहन चालकों से अवैध पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है. आरजीएच अधिकारियों ने दोपहिया वाहनों के लिए 2 रुपये, तिपहिया वाहनों के लिए 10 रुपये, चार पहिया वाहनों (वाणिज्यिक) के लिए 40 रुपये और घरेलू चार पहिया वाहनों के लिए 10 रुपये निर्धारित किये हैं. लेकिन आरजीएच में आने वाले वाहनों से दोगुना शुल्क लिया जा रहा है. इसको लेकर अक्सर हंगामा होता है. गौरतलब है कि पिछले साल पार्किंग की टेंडर प्रक्रिया को लेकर विवाद हुआ था.

इसमें एक एसएचजी समूह ने उन्हें योग्यता सूची से बाहर करने को लेकर धरना भी दिया था. वहीं दूसरी ओर मरीजों और उनके परिजनों ने अवैध पार्किंग शुल्क पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है.

Also Read: राउरकेला के वर्ल्ड क्लास सड़कों का बुरा हाल, तीन माह में ही जगह-जगह बने गड्ढे

पार्किंग की लीज की अवधि फरवरी में समाप्त हो चुकी है. हमें कुछ वाहन चालकों से दोगुना पैसा वसूलने की शिकायत मिली है. इसका समाधान करने के लिए जल्द ही इसका टेंडर किया जायेगा.

मोहित श्रीवास्तव, प्रबंधक, राउरकेला सरकारी अस्पताल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें