Kanpur News: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर कानपुर के बीएनएसडी शिक्षा निकेतन विद्यालय में प्रदर्शनी लगाई गयी. प्रदर्शनी में मुगलकाल व ब्रिटिश काल से लेकर वर्तमान समय तक के सिक्कों और नोटों को प्रदर्शित किया गया. प्रदर्शनी में आये भाजपा सांसद व अन्य नेताओं का स्वागत सम्मान भी हुआ.
बता दें कि 25 दिसम्बर 1924 को जन्मे अटल बिहारी वाजपेयी भारत के तीन बार प्रधानमंत्री रहे. वे हिंदी कवि, पत्रकार व प्रखर वक्ता के साथ-साथ भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे.
उन्होंने लम्बे समय तक राष्ट्रधर्म, पाञ्चजन्य और वीर अर्जुन आदि राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत अनेक पत्र-पत्रिकाओं का संपादन भी किया. स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण वे सक्रिय राजनीति से सेवानिवृत्त हुए.
अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लिया. वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के पहले प्रधानमंत्री थे जिन्होंने गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री पद के 5 वर्ष बिना किसी समस्या के पूरे किए.
आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लेने के कारण इन्हे भीष्म पितामह भी कहा जाता है. उन्होंने 24 दलों के गठबंधन से सरकार बनाई थी, जिसमें 81 मंत्री थे.
2005 से वे राजनीति से संन्यास ले चुके थे और नई दिल्ली में स्थित सरकारी आवास में रहते थे. 16 अगस्त 2018 को एक लंबी बीमारी के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली में उनका निधन हो गया था. वे जीवन भर भारतीय राजनीति में सक्रिय रहे.
(रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर)