Prayagraj News: आशा साउंड सिस्टम के मालिक प्रवीण मालवीय का शव आज सुबह सिविल लाइन स्थित आवास के ऊपरी मंजिल पर बने स्टोर रूम में फांसी से लटकता हुआ मिला. घटना की जानकारी होने पर परिजन उन्हें तत्काल हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि रोज सुबह उठ कर मॉर्निंग वॉक पर जाया करते थे. लेकिन आज वह मॉर्निंग वॉक पर ना जाकर, सीधे छत पर चले गए. घरवालों ने सोचा कि हो सकता है वह आज छत पर ही टहल रहे हों, लेकिन जब वह देर तक नीचे नहीं आए तो वह उन्हें देखने ऊपर गए, खिड़की से देखा तो स्टोर रूम में उनका शव फंदे से लटक रहा था और दरवाजा अंदर से बंद था, जिसके बाद दरवाजा तोड़कर उन्हें आनन-फानन में नीचे उतार कर निजी हॉस्पिटल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Also Read: Prayagraj News: कोर्ट ने खारिज की अमित शाह पर केस दर्ज करने की मांग वाली याचिका, लगाए गए थे ये आरोप
वहीं, इस संबंध में सिविल लाइंस इंस्पेक्टर रविंद्र यादव ने मीडिया को बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. आखिर प्रवीण मालवीय ने सुसाइड क्यों किया, इस संबंध में परिजन भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. घटना के संबंध में जांच की जा रही है.
Also Read: Prayagraj News: बाहुबली अतीक के भाई की जमानत में नया मोड़, जज ने सुनवाई से खुद को किया अलग
जानकारी के मुताबिक, आशा एंड कंपनी की स्थापना 1940 में की गई थी. वर्तमान समय में कंपनी के मालिक प्रवीण मालवीय थे. आशा एंड कंपनी बड़े बड़े आयोजन जैसे कुंभ , माघ, दशहरा, पॉलिटिकल रैलियां आदि में हिस्सा लेती थी.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज