Jharkhand news: मौसम की बेरूखी के चलते क्षेत्र में कृषि कार्य पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है. शुरुआती दिनों में अच्छी बारिश के बाद अब बारिश पर ब्रेक लग गया है. अच्छी मानसून नहीं होने से रोपाई समेत अन्य कृषि कार्यों के लिए किसानों को अच्छी बारिश का इंतजार आज भी है. क्षेत्र में अबतक अच्छी बारिश नहीं होने के कारण किसानों की चिंता काफी बढ़ गई है.
खेतों में पसरा सन्नाटा
जुलाई के पहले हफ्ते तक धनबाद जिला अंतर्गत पूर्वी टुंडी के कोपली, डोरवाडीह, बामनबाद, भोजपुर, असुरबांध, चेपकिया, दुमा, बारकेतनी, तिलयबाद, सोहनाद, पालोबेड़ा आदि जगहों पर धान रोपनी कार्य युद्ध स्तर पर रहता है. लेकिन अच्छी बारिश नहीं होने से अब इन जगहों पर सन्नाटा पसरने लगा है.
मानसून का समय है, लेकिन नहीं हो रही अच्छी बारिश
बारिश का मौसम शुरू हो चुका है, लेकिन किसानों के खेत अब भी सूखे पड़े हैं. काफी संख्या में क्षेत्र में ऐसे कृषक हैं, जिनके पास सिंचाई की सुविधा नहीं और उनके लिए कृषि कार्य पूरी तरह से बारिश पर निर्भर हैं. शुरुआती दिनों में हुई अच्छी बारिश के बाद किसानों ने खेती की तैयारी शुरू कर दी थी. जिन किसानों ने खेत में धान के बीज डाले थे उन्होंने अपने खेतों में जोताई भी कराई थी. ऐसे किसान अब भी अच्छी बारिश का होने का इंतजार कर रहे हैं.
Also Read: PM मोदी जसीडीह स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित करने की योजना का करेंगे शिलान्यास
अच्छी बारिश के इंतजार में किसान
क्षेत्र के किसानों ने बताया कि अब तक जो बारिश हुई है, वह खेतों में धान की रोपाई करने के लिए पर्याप्त नहीं है. बारिश के अभाव में कृषि कार्य पिछड़ रहा है. अच्छी बारिश होने से कृषि कार्य में तेजी आएगी. किसानों ने कहा कि अगर अच्छी बारिश नहीं हुई, तो खेत में लगाये बिचड़ा नष्ट होने लगेगा. इससे इनकी चिंता काफी बढ़ गयी है. वो आज भी अच्छी बारिश की आस लगाए बैठे हैं.
Posted By: Samir RAnjan.