25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1 फरवरी से रद्दी हो जाएगा आपका FASTag! देना होगा डबल टोल टैक्स? यहां जानिए सारी बात जो जानना चाहते हैं आप

NHAI ने यह भी कहा कि अगर यूजर के FASTag अकाउंट में बैलेंस बचा है, लेकिन यूजर ने केवाईसी नहीं करायी है, तो फास्टैग 31 जनवरी, 2024 के बाद बाद कैंसल हो जाएंगे.

FASTag KYC Update : टोल टैक्स देने के लिए अगर आप फास्टैग का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है. अगर आपके फास्टैग की केवाईसी अधूरी है, तो 31 जनवरी के बाद से उसे डिएक्टवेट कर दिया जाएगा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने कहा कि खाते में राशि होने के बावजूद अधूरे केवाईसी (अपने ग्राहक को जानिए) वाले फास्टैग 31 जनवरी के बाद निष्क्रिय कर दिये जाएंगे. हम आपको आगे यहां फास्टैग अपडेट से जुड़ी पूरी बात बताएंगे, साथ ही टिप्स ऐंड ट्रिक्स के बारे में भी जानकारी देंगे.

NHAI ने FASTAG यूजर्स को कहा है कि 31 जनवरी 2024 से पहले फास्टैग की KYC पूरी कर लें. अगर कोई फास्टैग यूजर ऐसा करने से चूक जाते हैं, तो उनका फास्टैग बंद हो जाएगा. NHAI ने यह भी कहा कि अगर यूजर के FASTag अकाउंट में बैलेंस बचा है, लेकिन यूजर ने केवाईसी नहीं करायी है, तो फास्टैग 31 जनवरी, 2024 के बाद बाद कैंसल हो जाएंगे.

Also Read: Tech Tips : पर्सनल फोटो वायरल हो तो ऐसे करें डिलीट, जान लीजिए तरीका

इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली की दक्षता बढ़ाने और टोल प्लाजा पर वाहनों की निर्बाध आवाजाही को संभव बनाने के लिए एनएचएआई ने ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ पहल लागू की है. इसका उद्देश्य कई वाहनों के लिए एक ही फास्टैग के इस्तेमाल या एक विशेष वाहन के लिए कई फास्टैग जोड़ने को हतोत्साहित करना है.

सार्वजनिक क्षेत्र के निकाय एनएचएआई ने बयान में कहा कि फास्टैग का इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों को रिजर्व बैंक दिशानिर्देशों के अनुरूप अपने फास्टैग की केवाईसी प्रक्रिया पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.

Also Read: 5 साल पुराना फोन इस्तेमाल करना खतरनाक! अगर आप भी करते हैं ऐसा, ताे हो जाएं सावधान

बयान के मुताबिक, किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए उपयोगकर्ताओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके नवीनतम फास्टैग का केवाईसी पूरा हो गया है. इसके साथ ही उपयोगकर्ताओं को ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ का भी पालन करना होगा और अपने बैंकों के माध्यम से पहले जारी किये गए सभी फास्टैग को हटाना होगा.

एनएचएआई ने कहा, केवल नवीनतम फास्टैग खाता ही सक्रिय रहेगा क्योंकि पिछले फास्टैग 31 जनवरी, 2024 के बाद निष्क्रिय या प्रतिबंधित कर दिये जाएंगे. इस संबंध में किसी तरह की सहायता या जानकारी के लिए फास्टैग उपयोगकर्ता अपने नजदीकी टोल प्लाजा या संबंधित जारीकर्ता बैंकों के टोल-फ्री ग्राहक सेवा नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

Also Read: आधार कार्ड के जरिये होनेवाले फ्रॉड से खुद को रखें सुरक्षित, ऐसे लॉक करें बायोमेट्रिक्स

एनएचएआई ने यह कदम एक वाहन के लिए कई फास्टैग जारी किये जाने और आरबीआई के आदेश का उल्लंघन करते हुए केवाईसी के बिना फास्टैग जारी किये जाने की हालिया रिपोर्टों के बाद उठाया है.

देशभर में आठ करोड़ से अधिक वाहन चालक फास्टैग का इस्तेमाल कर रहे हैं जो कुल वाहनों का लगभग 98 प्रतिशत है. इस व्यवस्था ने देश में इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली की रफ्तार काफी तेज कर दी है.

Also Read: Aadhaar Update : 10 साल पुराना आधार कार्ड हो जाएगा बंद? यहां जानें पूरी बात

FASTAG अपडेट के लिए ये डॉक्यूमेंट्स जरूरी

ड्राइविंग लाइसेंस
मतदाता पहचान पत्र
पैन कार्ड
आधार कार्ड
वाहन के पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी)

घर बैठे ऐसे करें KYC

सरकार की आधिकारिक वेबसाइट fastag.ihmcl.com पर जाएं
मोबाइल नंबर और पासवर्ड या OTP के साथ अकाउंट लॉग इन करें
डैशबोर्ड के लेफ्ट साइड मेन्यू में MY PROFILE ऑप्शन चुनें
यहां आप KYC के समय सबमिट की गई प्रोफाइल डीटेल्स देख सकते हैं
KYC के सब-सेक्शन में Customer Type में जरूरी जानकारी भरें
KYC वेरिफिकेशन से पहले आपको डिस्क्लेमर पर टिक करना होगा.

Also Read: WhatsApp अकाउंट हैक होने से बचाने के लिए करें यह काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें