17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालिबान का खौफ, जान बचाने के लिए अफगानिस्तानी महिला फुटबॉलर छिप रही एक जगह से दूसरी जगह

Taliban occupation of Afghanistan अफगानिस्तान में तालिबानियों का आतंक किस कदर चरम पर है, इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अफगानिस्तान की महिला फुटबॉल खिलाड़ी अपनी जान बचाने के लिए एक जगह से दूसरी जगह छिप रही हैं.

Taliban occupation of Afghanistan : अफगानिस्तान में तालिबानियों का आतंक किस कदर चरम पर है, इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अफगानिस्तान की महिला फुटबॉल खिलाड़ी अपनी जान बचाने के लिए एक जगह से दूसरी जगह छिप रही हैं.

इन लड़कियों का अपराध बस इतना है कि उन्होंने उस खेल को चुना जिसे वे प्यार करती हैं. अफगानिस्तान की राष्ट्रीय महिला टीम की सदस्यों, उनके परिवार के सदस्यों और फुटबॉल महासंघ के कर्मचारियों को देश के बाहर निकालने के प्रयासों को पिछले हफ्ते उस समय झटका लगा जब काबुल हवाई अड्डे पर आत्मघाती आतंकी हमले में अफगानिस्तान के 169 नागरिक और 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए.

Also Read: अफीम की खेती, ड्रग्स और विदेशी फंडिंग, तालिबान को कहां से मिलता है पैसा, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

ये लड़कियां अब डरी हुई हैं और चिंतित हैं कि क्या उन्हें और उनके परिवार वालों को देश से बाहर निकाला जा सकेगा. पूर्व चीफ आफ स्टाफ और राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के कार्यकाल में वाइट हाउस के अधिकारी रहे रॉबर्ट मैकक्रीरी ने कहा, वे युवा लड़कियां हैं जिन्हें खेलना चाहिए था, झूले झूलना चाहिए था, अपने दोस्तों के साथ खेलना चाहिए था और यहां वे काफी बुरी स्थिति में हैं और वह भी सिर्फ फुटबॉल खेलने के कारण.

Also Read: तालिबान के मुल्ला बरादर का बड़ा बयान, कहा- काम कर सकती हैं महिलाएं, लेकिन शीर्ष पदों पर नहीं होगी नियुक्ति

अफगानिस्तान के विशेष बल के साथ काम कर चुके रॉबर्ट ने कहा, हमें उन्हें बचाने और सुरक्षित जगह पर पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए. हवाई अड्डे पर आत्मघाती हमला इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने किया जो तालिबान के प्रतिद्वंद्वी हैं.

अमेरिकी सेना भी स्वीकार कर चुकी है कि लोगों को अफगानिस्तान से बाहर निकालने के दौरान उन्होंने कुछ हद तक तालिबान के साथ कुछ हक तक समन्वय स्थापित किया था जिसने लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हवाई अड्डे के आसपास चेकप्वाइंट बनाए थे और आखिरी दिनों में अमेरिकी नागरिको देश से बाहर निकालने में सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें