Magh Month Festival List 2024: माघ महीने की शुरुआत 26 जनवरी 2024 से हो चुकी है. धार्मिक मान्यता है कि माघ मास में किए गए कार्यों का फल व्यक्ति को कई जन्मों तक प्राप्त होता है. माघ मास में गंगा स्नान और गरीबों को दान देने का भी विशेष महत्व है, इसके साथ ही माघ माह में सकट चौथ, मौनी अमावस्या, षटतिला एकादशी, बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा, जया एकादशी, प्रदोष व्रत, विनायक चतुर्थी जैसे महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार आने वाले हैं.
29 जनवरी 2024 दिन सोमवार को सकट चौथ
सकट चौथ साल की 4 बड़ी चतुर्थी तिथि में से एक है. इस दिन व्रत करने से संतान को दिर्घायु का वरदान मिलता है, इसे तिलकुटा चौथ, लंबोदर चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है.
06 फरवरी 2024 दिन मंगलवार को षटतिला एकादशी
षटतिला एकादशी व्रत का विशेष महत्व है. षटतिला एकादशी पर तिल का छह तरीके से इस्तेमाल करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. ये भगवान विष्णु को समर्पित है.
07 फरवरी 2024 दिन बुधवार को प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)
बुध प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव-गणेश जी की उपासना की जाती है. इस दिन जो शाम के समय शिव आराधना करता है उसके समस्त संकट खत्म हो जाते हैं.
08 फरवरी 2024 दिन गुरुवार को मासिक शिवरात्रि
मासिक शिवरात्रि का दिन भगवान शिव जी को समर्पित है. शिव उपासना से वैवाहिक जीवन में सुख-शांति, और मिठास बढ़ती है. सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए ये दिन बहुत खास है.
09 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार को माघ अमावस्या, मौनी अमावस्या
माघ अमावस्या को मौनी अमावस्या के नाम से जाना जाता है, इस दिन मौन रहने का बड़ा महत्व है. इस दिन मौन रहकर व्रत रखने के पीछे मान्यता है कि इससे साधक अपनी कमियों को समझकर उन्हें दूर करने की कोशिश करता है.
10 फरवरी 2024 दिन शनिवार को माघ गुप्त नवरात्रि
गुप्त नवरात्रि में 10 महाविद्या की पूजा की जाती है. इसमें गुप्त तरीके से साधना कर दुर्लभ सिद्धियां प्राप्त की जाती है. तंत्र साधना से देवी को प्रसन्न किया जाता है. ये 30 जनवरी को समाप्त होंगे.
14 फरवरी 2024 दिन बुधवार को बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा
14 फरवरी 2024 दिन बुधवार को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाएगा. ये त्योहार ज्ञान, विद्या, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती को समर्पित है. बसंत पंचमी से बसंत ऋतु की शुरुआत होती है, इस दिन पीला रंग का विशेष महत्व है.
20 फरवरी 2024 दिन मंगलवार को जया एकादशी
माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी के नाम से जाना जाता है. हिंदू धर्म में इस एकादशी का विशेष महत्व है. इस दिन श्रीहरि की उपासना करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.
Also Read: फरवरी में कब है एकादशी से लेकर बसंत पंचमी तक सभी प्रमुख व्रत-त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट
24 फरवरी 2024 (शनिवार) – माघ पूर्णिमा व्रत, रविदास जयंती, ललिता जयंती
माघ पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 23 फरवरी 2024 की शाम 3 बजकर 36 मिनट पर होगी. 24 फरवरी की शाम 6 बजकर 3 मिनट पर रहेगी. उदय काल में पूर्णिमा तिथि 24 फरवरी को होने माघ पूर्णिमा का व्रत 24 फरवरी को रखा जाएगा. माघ पूर्णिमा पर स्नान, दान, हवन, व्रत और जप करने का विधान है.
25 फरवरी 2024 दिन रविवार से फाल्गुन माह शुरू
हिंदू कैलेंडर का 12वां महीना फाल्गुन माह शुरू हो रहा है, इस माह में शिव-पार्वती का विवाह हुआ था, इस महीने में होली का पर्व मनाया जाएगा.