FIFA World Cup 2026 New Format: फुटबॉल के महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप का अगला सीजन 2026 में खेला जाएगा. वहीं अगले वर्ल्ड कप से पहले फीफा ने विश्व कप के प्लाम में बड़ा बदलाव किया है. मंगलवार को फीफा द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार अब नार्थ अमेरिका में होने वाले अगले वर्ल्ड कप में 3 टीमों के ग्रुप के जगह पर 4-4 टीमों के 12 ग्रुप बनाए जाएंगे. इसमें बदलाव करते हुए फीफा ने कहा कि ‘नए फॉर्मेट से हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हर टीम को विश्व कप में कम से कम तीन मैच खेलने का मौका मिले और मुकाबले पर्याप्त ब्रेक के साथ हों’.
फीफा वर्ल्ड कप 2026 में पहली बार 48 टीमें हिस्सा लेंगी. इससे पहले विश्व कप में 32 टीमें हिस्सा लेती थी. इन 32 टीमों को 8 ग्रुपो में विभाजित किया जाता था. हर ग्रुप के अंदर चार टीमें होती थी और ग्रुप की टॉप 2 टीम नॉकआउट मुकाबले में पहुंचती थी.
फीफा ने 2026 में अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में संयुक्त रूप से होने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले के लिए पहले 3-3 टीमों का ग्रुप बनाने की योजना बनाई थी. जिसके अनुसार हर ग्रुप से दो टीमों को नॉक आउट स्टेज में पहुंचना था. पर मंगलवार को रवांडा में हुए बैठक में फीफा ने यह तय किया कि हर ग्रुप में 4-4 टीमें होंगी. ऐसे में टॉप-2 के साथ बेस्ट 8 थर्ड प्लेस टीमें अंतिम-32 राउंड में पहुंचेगी. वहीं से नॉक आउट स्टेज शुरू होगी
फीफा वर्ल्ड के ग्रुप में बदलाव के बाद अब इसमें कुल 104 मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंचने वाली टीमों के 8 मैच खेलने होंगे. आपको बता दें कि इससे पहले फीफा वर्ल्ड कप में 64 मुकाबले खेले जाते थे. 1998 से फीफा में 32 टीमें हिस्सा लेती आ रही हैं. फीफा वर्ल्ड कप 2026 में यह पहली बार होगा कि 48 टीमें हिस्सा लेंगी. ऐसे में इसका शेड्यूल भी लंबा रहेगा. हालांकि फैंस इसके रोमांच का जमकर मजा उठा सकेंगे. रेनिंग कैंप चला रही है. इसी कैंप में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जमकर नेट