20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA ने World Cup 2026 के लिए नियमों में बदलाव, अब 3 नहीं 4-4 टीमों के होंगे ग्रुप, जानिए कैसा होगा फॉर्मेट

FIFA World Cup 2026 New Format: फीफा ने वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपने फॉर्मेट में बड़ा बदलाव किया है. फीफा विश्व कप 2026 में अब 3 टीमों के जगह पर 4-4 टीमें के ग्रुप होंगे. वहीं 2026 विश्व कप में पहली बार कुल 48 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. इससे पहले वर्ल्ड कप में 36 टीमें ही हिस्सा लेती थी.

FIFA World Cup 2026 New Format: फुटबॉल के महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप का अगला सीजन 2026 में खेला जाएगा. वहीं अगले वर्ल्ड कप से पहले फीफा ने विश्व कप के प्लाम में बड़ा बदलाव किया है. मंगलवार को फीफा द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार अब नार्थ अमेरिका में होने वाले अगले वर्ल्ड कप में 3 टीमों के ग्रुप के जगह पर 4-4 टीमों के 12 ग्रुप बनाए जाएंगे. इसमें बदलाव करते हुए फीफा ने कहा कि ‘नए फॉर्मेट से हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हर टीम को विश्व कप में कम से कम तीन मैच खेलने का मौका मिले और मुकाबले पर्याप्त ब्रेक के साथ हों’.

48 टीमें फीफा वर्ल्ड कप 2026 में लेंगी हिस्सा

फीफा वर्ल्ड कप 2026 में पहली बार 48 टीमें हिस्सा लेंगी. इससे पहले विश्व कप में 32 टीमें हिस्सा लेती थी. इन 32 टीमों को 8 ग्रुपो में विभाजित किया जाता था. हर ग्रुप के अंदर चार टीमें होती थी और ग्रुप की टॉप 2 टीम नॉकआउट मुकाबले में पहुंचती थी.

वर्ल्ड कप का अब ऐसा होगा फॉर्मेट

फीफा ने 2026 में अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में संयुक्त रूप से होने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले के लिए पहले 3-3 टीमों का ग्रुप बनाने की योजना बनाई थी. जिसके अनुसार हर ग्रुप से दो टीमों को नॉक आउट स्टेज में पहुंचना था. पर मंगलवार को रवांडा में हुए बैठक में फीफा ने यह तय किया कि हर ग्रुप में 4-4 टीमें होंगी. ऐसे में टॉप-2 के साथ बेस्ट 8 थर्ड प्लेस टीमें अंतिम-32 राउंड में पहुंचेगी. वहीं से नॉक आउट स्टेज शुरू होगी

Also Read: AB De Villers के बाद अब MS Dhoni भी IPL में लगाएंगे ‘नो लुक सिक्स’ नेट्स में जमकर कर रहे अभ्यास, Video Viral

फीफा वर्ल्ड के ग्रुप में बदलाव के बाद अब इसमें कुल 104 मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंचने वाली टीमों के 8 मैच खेलने होंगे. आपको बता दें कि इससे पहले फीफा वर्ल्ड कप में 64 मुकाबले खेले जाते थे. 1998 से फीफा में 32 टीमें हिस्सा लेती आ रही हैं. फीफा वर्ल्ड कप 2026 में यह पहली बार होगा कि 48 टीमें हिस्सा लेंगी. ऐसे में इसका शेड्यूल भी लंबा रहेगा. हालांकि फैंस इसके रोमांच का जमकर मजा उठा सकेंगे.   रेनिंग कैंप चला रही है. इसी कैंप में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जमकर नेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें