15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA World Cup: स्टेडियमों में ‘अल्कोहल’ वाली बीयर की बिक्री पर लगा प्रतिबंध, कंपनी को होगा तगड़ा नुकसान

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में स्टेडियम के अंदर अल्कोहल वाली बीयर की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. आयोजकों ने एक टूर्नामेंट शुरू होने से एक दिन पहले यह घोषणा की. जबकि बीयर बनाने और सर्व करने वाली कंपनी ने इसके लिए करोड़ों डॉलर की बोली लगायी थी. इससे कंपनी को बड़ा झटका लगा है.

दोहा : फीफा विश्व कप के आठ स्टेडियमों में ‘अल्कोहल’ वाली बीयर की बिक्री पर शुक्रवार को प्रतिबंध लगा दिया गया. यह फैसला फीफा टूर्नामेंट के शुरू होने से दो दिन पहले ही किया गया. देश में होने वाले 64 मैचों के दौरान ‘अल्कोहल’ मुक्त बीयर बेची जायेगी. फीफा ने एक बयान में कहा कि मेजबान देश के अधिकारियों और फीफा के बीच चर्चा के बाद स्टेडियम की परिधि से बीयर की बिक्री को हटाकर फीफा ‘फैन फेस्टिवल’, प्रशंसकों के अन्य स्थलों और लाइसेंस प्राप्त स्थलों पर ‘अल्कोहल’ वाले पेय पदार्थों की बिक्री पर ध्यान देने का फैसला किया गया.

बीयर कंपनी ने करोड़ो डॉलर किया खर्च

शैंपेन, वाइन, व्हिस्की और अन्य ‘अल्कोहल’ स्टेडियम के ‘लग्जरी आतिथ्य क्षेत्रों’ में परोसे जायेंगे. इन स्थानों के बाहर बीयर एकमात्र ‘अल्कोहल’ होगा जो फीफा वर्ल्ड कप नियमित टिकटधारकों को बेची जायेगी. विश्व कप की बीयर प्रायोजक बडवाइजर की मूल कंपनी एबी इनबेव ने टिप्पणी के अनुरोध पर तुरंत जवाब नहीं दिया. ‘एबी इनबेव’ प्रत्येक विश्व कप में बीयर बेचने के ‘एक्सक्लूसिव’ अधिकारों के लिये करोड़ों डॉलर का भुगतान करती है और प्रशंसकों के लिये काफी स्टॉक ब्रिटेन से कतर भेज चुकी है.

Also Read: FIFA World Cup 2022: मेसी के गोल से अर्जेंटीना ने अभ्यास मैच में यूएई को 5-0 से हराया, रोनाल्डो रहे बाहर
बडवाइजर की मूल कंपनी ने 1986 में किया था करार

बडवाइजर की मूल कंपनी की फीफा से यह साझेदारी 1986 टूर्नामेंट से शुरू हुई थी और उत्तरी अमेरिका में अगले विश्व कप के लिये इसे जारी रखने के लिये बातचीत कर रही है. इस तरह का अचानक लिया फैसला पश्चिम में अतिवादी लग सकता है लेकिन कतर में वंशानुगत उत्तराधिकारी अमीर का सभी सरकारी फैसलों पर पूर्ण अधिकार होता है जहां इस्लाम का अतिरूढ़िवादी रूप से पालन किया जाता है. हालांकि वर्षों से अल्कोहल की बिक्री होटल बार में अनुमति दी जाती रही है.

कतर ने अनुबंध पर किया था हस्ताक्षर

जब कतर ने विश्व कप की मेजबानी की बोली प्रक्रिया शुरू की थी तो देश ने फीफा के व्यावसायिक भागीदारों का सम्मान करने पर सहमति जतायी थी और ऐसा 2010 में मत जीतने के बाद अनुबंध पर हस्ताक्षर करते समय भी किया था. ब्राजील में 2014 विश्व कप में मेजबान देश को शराब की बिक्री की अनुमति के लिये एक नियम में बदलाव करने पर मजबूर होना पड़ा था. यूरोप में प्रशंसक ग्रुप ‘फुटबॉल स्पोर्टर्स यूरोप’ के कार्यकारी निदेशक रोनन इवेन ने कतर में बीयर की बिक्री पर प्रतिबंध के फैसले को ‘बहुत चिंताजनक’ करार दिया.

Also Read: FIFA WC 2022 PHOTOS: फीफा वर्ल्ड कप में जारी है यूरोपीय टीमों का दबदबा, चैंपियन टीम नहीं बचा सकी है खिताब
सोशल मीडिया पर हो रहा विरोध

इवेन ने ट्विटर पर लिखा कि कई प्रशंसकों के लिये वे अल्कोहल पीते हैं या नहीं या फिर स्टेडियम में बिना अल्कोहल की नीति का पालन करते हैं. इससे उनके टूर्नामेंट में कोई बदलाव नहीं होगा. लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने में 48 घंटे का समय बचा है, हम खतरनाक स्थिति में प्रवेश कर चुके हैं जिसमें आश्वासन अब कोई मायने नहीं रखता. एबी इनबेव का फीफा से करार को 2011 में दो टूर्नामेंट के लिये 2022 तक बढ़ाया गया था जब कतर को मेजबान चुन लिया गया था. हालांकि बेल्जियम की कंपनी को हाल के महीनों में अनिश्चितता का सामना करना पड़ा है कि वह कतर में बीयर ‘सर्व’ और बेच सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें