Goncalo Ramos Hat Trick Goal: पुर्तगाल ने मंगलवार की देर रात फीफा वर्ल्ड कप 2022 के प्री-क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड को 6-1 के बड़े अंतर से मात दी. इसी जीत के साथ पुर्तगाल ने 16 साल बाद क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी. वहीं इस मैच में पुर्तगाल के खिलाड़ी गोंजालो रामोस ने कमाल का खेल दिखाया. रामोस ने इस मुकाबले में स्विट्जरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक गोल दागा. यह वर्ल्ड कप 2022 की पहली हैट्रिक है.
गोंजालो रामोस प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल हुए थे. ऐसे में 21 वर्षीय रामोस पर काफी दवाब भी था, लेकिन उन्होंने इस दवाब दरकिनार कर जबरदस्त खेल दिखाया और एक के बाद एक लगातर तीन गोल दाग दिए. उनके हैट्रिक गोल ने ही पुर्तगाल की जीत सुनिश्चित कर दी थी. रामोस ने स्विट्जरलैंड के खिलाफ मुकाबले में 17वें मिनट, 51वें मिनट और 67वें मिनट पर गोल किया और अपनी टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया.
Also Read: FIFA WC 2022: रामोस की हैट्रिक से पुर्तगाल 16 साल बाद क्वार्टर फाइनल में, स्विट्जरलैंड को 6-1 से हराया
गोंजालो रामोस वर्ल्ड कप के इतिहास में अपनी टीम पुर्तगाल से स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद हैट्रिक गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. रोनाल्डो ने साल 2018 में स्पेन के खिलाफ गोल की हैट्रिक लगाई थी. उस वक्त उन्होंने मैच के 4 मिनट, 44वें मिनट और 88वें मिनट में गोल किया था. रोनाल्डो के गोल के दम पर ही पुर्तगाल ने वह मुकाबला स्पेन से 3-3 से ड्रॉ खेला था.
गोंजालो रामोस और टीम के अन्य खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ही पुर्तगाल 16 साल बाद वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा. पुर्तगाल की ओर से पेपे (33वें मिनट), राफेल गुरेइरो (55वें मिनट) और राफेल लियाओ (90 प्लस दो मिनट) ने भी गोल दागे. टीम इससे पहले 1966 और 2006 में भी अंतिम आठ में पहुंचने में सफल रही थी. अब शनिवार (10 दिसंबर) को क्वार्टर फाइनल में टीम की भिड़ंत मोरक्को से होगी जिसने प्री क्वार्टर फाइनल में स्पेन को पेनल्टी शूट आउट में 3-0 से हराया.