15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA World Cup 2022: क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंस्टाग्राम पर 500 मिलियन फॉलोअर्स वाले पहले शख्स बने

पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंस्टाग्राम पर 500 मिलियन फॉलोअर्स वाले पहले शख्स बन गये हैं. दूसरे नंबर पर 376 मिलियन के साथ लियोनेल मेसी हैं. विराट कोहली के फॉलोअर्स की संख्या से करीब दोगुनी संख्या रोनाल्डो के फॉलोअर्स की हो गयी है. भारतीय स्टार कोहली सातवें नंबर पर हैं.

पुर्तगाल के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम एक और नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. सोशल साइट इंस्टाग्राम पर रोनाल्डो के फॉलोअर्स की संख्या 500 मिलियन पहुंच गया है. रोनाल्डो इतने फॉलोअर्स वाले दुनिया के पहले शख्स बन गये हैं. रोनाल्डो के फॉलोअर्स की संख्या पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से लगभग दोगुनी है. अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी सबसे अधिक फॉलोअर्स की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. मेसी के फॉलोअर्स की संख्या 376 मिलियन है.

विराट के इंस्टा पर 203 फॉलोअर्स

ट्विटर पर भी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 105 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. टेलीविजन फेम काइली जेनर 346 मिलियन फॉलोअर्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं जबकि सेलेना गोमेज और ड्वेन द रॉक जॉनसन चौथे और पांचवें स्थान पर हैं. विराट कोहली 203 मिलियन फॉलोअर्स के साथ लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं. शनिवार को रोनाल्डो और लियोनेल मेसी ने शतरंज की बिसात पर एक साथ पोज दिया और यह तस्वीर तुरंत वायरल हो गयी.

Also Read: क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी को एक ही तस्वीर में देख चौंके विराट कोहली, किया यह कमेंट
रोनाल्डी मेसी की तस्वीर को मिले करोड़ों लाइक्स

रोनाल्डो के ट्विटर पोस्ट को 1.6 मिलियन से अधिक लाइक्स मिले हैं. रोनाल्डो ने सोमवार को कहा कि मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ उनके विवाद का कतर में विश्व कप में पुर्तगाल की टीम पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा. इस सीजन में शुरुआत से पहले सुपरस्टार ने पिछले हफ्ते एक टीवी साक्षात्कार में अपने क्लब और यूनाइटेड के कोच एरिक टेन हैग पर जमकर निशाना साधा. इसके लिए क्लब उनपर मुकदमें की तैयारी भी कर रहा है.

अपने क्लब पर रोनाल्डो ने साधा निशाना

रोनाल्डो ने पुर्तगाल शिविर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह हालिया एपिसोड कभी-कभी खिलाड़ी को हिला सकते हैं लेकिन टीम को नहीं हिलायेंगे. यूनाइटेड क्लब की ओर से रोनाल्डो को पिछले महीने टोटेनहम के खिलाफ एक विकल्प के रूप में खेलने से इनकार कर दिया था. क्लब ने उन्हें शुरुआती इलेवन में जगह नहीं दी थी. फीफा वर्ल्ड कप में रोनाल्डो प्रकरण काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें