25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA World Cup: कुदूस के दो गोल से घाना ने दक्षिण कोरिया को हराया, कैमरून और सर्बिया का मैच ड्रॉ

चल रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में आज घाना ने दक्षिण कोरिया को 3-2 से हरा दिया है. जबकि कैमरून और सर्बिया के बीच खेला गया मुकाबला 3-3 से ड्रॉ रहा. घाना की ओर से मोहम्मद कुदूस ने दो गोल कर अपनी टीम को आखिरी समय में जीत दिलायी.

दक्षिण कोरिया ने दूसरे हाफ में कड़ी चुनौती पेश की लेकिन इसके बावजूद मोहम्मद कुदूस के दो गोल से घाना ने फीफा विश्व कप के ग्रुप एच मैच में सोमवार को यहां 3-2 की जीत के साथ नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा. पुर्तगाल के खिलाफ शिकस्त के साथ अभियान शुरू करने वाले घाना के लिए मोहम्मद सालिसू ने भी एक गोल दागा. वहीं एक दूसरे मुकाबले में कैमरून और सर्बिया का मैच ड्रॉ पर छूटा.

कोरिया के सुंग ने तीन मिनट में किये दो गोल

दक्षिण कोरिया की टीम जब 0-2 से पीछे चल रही थी तब चो ग्यु सुंग ने तीन मिनट के अंतर पर दो गोल दागकर स्कोर 2-2 किया. सालिसू ने 24वें मिनट में घाना को बढ़त दिलायी जिसके बाद कुडूस ने 34वें मिनट में एक और गोल दागकर टीम को 2-0 से आगे कर दिया. कोरिया की टीम ने दूसरे हाफ में बेहतर खेल दिखाया. ग्यु सुंग ने 58वें मिनट में घाना की बढ़त को कम किया और फिर 61वें मिनट में एक और गोल दागकर कोरिया को बराबरी दिला दी.

कुदूस ने 68वें मिनट में किया आखिरी गोल

कुदूस ने 68वें मिनट में गोल करके घाना को 3-2 से आगे किया जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ. मैच के अंतिम मिनटों में घाना ने रक्षात्मक रवैया अपनाया. कोरिया ने इस बीच कई मूव बनाये लेकिन टीम को गोल करने में सफलता नहीं मिली. घाना की जीत में गोलकीपर लॉरेंस एटीजिगी की अहम भूमिका रही जिन्होंने कोरिया के कई हमलों को नाकाम किया.

अबुबकर के गोल से कैमरून ने सर्बिया को 3-3 से ड्रॉ पर रोका

स्थानापन्न खिलाड़ी विन्सेंट अबुबाकर ने एक गोल किया और दूसरा गोल करने में मदद की जिससे कतर से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सोमवार को यहां फीफा विश्व कप के ग्रुप जी मैच में सर्बिया को 3-3 से बराबरी पर रोक दिया. अबुबाकर ने 64वें मिनट में सर्बिया के गोलकीपर वांजा मिलिनकोविच को छकाकर गोल दागा और फिर दो मिनट बाद स्ट्राइकर एरिक मैक्सिम चोपो के गोल में मदद की. कतर में चल रहे विश्व कप में यह पहला मौका है जब दोनों टीम के बढ़त बनाने के बावजूद मैच ड्रॉ रहा.

दोनों टीमों को हुए एक-एक अंक का नुकसान

इस ड्रॉ से दोनों टीम के एक-एक अंक हो गये हैं. कैमरून को 29वें मिनट में सेंट्रल डिफेंडर जीन चार्ल्स कास्टेलेटो ने बढ़त दिलायी. ऐसा लग रहा था कि मध्यांतर तक कैमरून की बढ़त बरकरार रहेगी लेकिन स्ट्रेहिंजा पावलोविच ने पहले हाफ के इंजरी टाइम के पहले मिनट में स्कोर 1-1 कर दिया. मिडफील्डर सर्गेज मिलिनकोविच साविच ने इसके दो मिनट बाद 20 मीटर की दूरी से दनदनाता हुआ शॉट लगाकर सर्बिया को 2-1 से आगे कर दिया.

कैमरून का गोलकीपर बाहर

स्ट्राइकर एलेक्सांद्र मित्रोविच ने अल जेनोब स्टेडियम में 53वें मिनट में एक और गोल दागकर सर्बिया को 3-1 से आगे किया. कैमरून के कोच रिगोबर्ट सोंग ने इस मैच के लिए गोलकीपर आंद्रे ओनाना को मौका नहीं दिया. ओनाना को बाहर करने के कारण का पता नहीं चला है लेकिन इस तरह की खबरें हैं कि उन्हें अनुशासनात्मक कारणों से बाहर किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें