12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA World Cup 2022 में आज खेल जाएंगे चार बड़े मुकाबले, ये 8 टीमें होंगी एक्शन में, जानें कहां देखें लाइव

फीफा वर्ल्ड कप में आज चार मुकाबले होंगे, जहां स्पेन, जर्मनी, क्रोएशिया और बेल्जियम जैसी बड़ी टीमें एक्शन में नजर आएंगी. मोरक्को और क्रोएशिया के बीच आज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. जानें कब और कहां देखें लाइव मैच.

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में आज (22 नवंबर) चार मुकाबले खेले जाएंगे. जिसमें स्पेन, जर्मनी, क्रोएशिया और बेल्जियम जैसी बड़ी टीमें मुकबला करते नजर आएंगी. एक तरफ चार बार की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी का मुकाबला जापान से होगा. वहीं, 2010 की वर्ल्ड कप विजेता स्पेन की टीम कोस्टारिका से भिड़ेगी. पिछली बार की रनर-अप क्रोएशिया का सामना मोरक्को से होगा और बेल्जियम की टीम के कनाडा के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी. ऐसे में आज आपको फुटबॉल वर्ल्ड कप में भारी घमासान देखने को मिलेगा.

मोरक्को vs क्रोएशिया

बुधवार को फीफा वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला मोरक्को और क्रोएशिया के बीच खेला जाएगा. यह मैच अल बेत स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 पर शुरू होगा. फीफा रैंकिंग में क्रोएशिया 12वें और मोरक्को 22वें पायदान पर है. दोनों टीमें ग्रुप-1 का हिस्सा हैं.

Also Read: FIFA World Cup 2022: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने रोनाल्डो से तोड़ा नाता, कोच और क्लब के खिलाफ दिया था इंटरव्यू
जर्मनी vs जापान

आज के दूसरे मुकाबले में जर्मनी और जापान की टीम आमने-सामने होंगी. यह मैच खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे शुरू होगा. चार बार की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी के सामने जापान की टीम होगी. जर्मनी फीफा रैंकिंग में 11वें स्थान पर है. जबकि जापान की टीम 24वें पायदान पर है. दोनों टीमें ग्रुप-ई में शामिल हैं.

स्पेन vs कोस्टारिका

स्पेन और कोस्टारिका के बीच अल थुमाना स्टेडियम में टक्कर होगी. यह मुकाबला रात 9.30 बजे खेला जाएगा. फीफा रैंकिंग में स्पेन 7वें पायदान पर है. वहीं कोस्टारिका की टीम की फीफा रैंकिंग 31 है. दोनों टीमों ग्रुप-ई में मौजूद हैं.

बेल्जियम vs कनाडा

वर्ल्ड नंबर-2 बेल्जियम भी आज से अपना वर्ल्ड कप अभियान शुरू करेगी. उसके सामने 41वीं फीफा रैंकिंग वाली टीम कनाडा होगी. दोनों टीमें अहमद बिन अली स्टेडियम में रात 12.30 टकराएंगी. यह दोनों टीमें ग्रुप-ई का हिस्स हैं.

Also Read: FIFA World Cup 2022: सऊदी अरब को नहीं रोक पाये मेसी, फ्रांस ने की धमाकेदार शुरुआत, PHOTOS
कब और कहां देखें लाइव?

भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 के पास है. ऐसे में लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 और स्पोर्ट्स-18 HD चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग VOOT Select और जियो Jio Cinema पर भी देख जा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें