फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला नजदीक आता जा रहा है. शुक्रवार से क्वार्टर फाइनल के मुकाबले शुरू हो रहे हैं. क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली आठ टीमें नीदरलैंड, अर्जेंटीना, क्रोएशिया, ब्राजील, इंग्लैंड, फ्रांस, मोरक्को और पुर्तगाल हैं. शुक्रवार को पहला मुकाबला रात साढ़े आठ बजे क्रोएशिया और ब्राजील के बीच खेला जायेगा. उसके बाद देर रात 12:30 बजे से नीदरलैंड और अर्जेंटीना की टीमें आमने-सामने होगी.
फीफा वर्ल्ड कप की 16 टीमों के बीच खेले गये राउंड 16 के मुकाबले काफी रोमांचक रहे. नीदरलैंड ने अमेरिका को हराया. ऑस्ट्रेलिया को अर्जेंटीना के हाथों हार का सामना करना पड़ा. जापान के खिलाफ क्रोएशिया ने जीत दर्ज की. वहीं, ब्राजील ने दक्षिण कोरिया को हराया. फ्रांस ने पोलैंड को 3-1 करारी शिकस्त दी और इंग्लैंड ने सेनेगल को हराया. मोरक्को और स्पेन के बीच खेला गया मुकाबला गोलरहित रहा. बाद में 3-0 से पेनाल्टी शूटआउट में मोरक्को ने बाजी मारी. पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड को 6-1 से बुरी तरह हराया.
Also Read: नोरा फतेही ने फीफा वर्ल्ड कप में किया तिरंगे का अपमान, राष्ट्रध्वज को उल्टा लहराने और गिराने का लगा आरोप
नौ दिसंबर दिन शुक्रवार को रात साढ़े आठ बजे पहला मुकाबला क्रोएशिया और ब्राजील के बीच खेला जायेगा. शुक्रवार को ही देर रात 12:30 बजे से नीदरलैंड और अर्जेंटीना की टीमों का भिड़ंत होगा. क्वार्टर फाइनल का तीसरा मुकाबला शनिवार 10 दिसंबर को रात साढ़े आठ बजे से इंग्लैंड और फ्रांस की टीमें आमने-सामने होंगी. क्वार्टर फाइनल का आखिरी मुकाबला शनिवार को रात 12:30 बजे इंग्लैंड और फ्रांस का मुकाबला देखने लायक होगा.
नीदरलैंड और अर्जेंटीना के बीच जो भी टीम विजेता होगी वह पहला सेमीफाइनल खेलेगी. पहले सेमीफाइनल के लिए दूसरी टीम का फैसला क्रोएशिया और ब्राजील के बीच मुकाबले के बाद होगा. इस मैच की विजेता पहले सेमीफाइनल में खेलने वाली दूसरी टीम होगी. इसी प्रकार इंग्लैंड और फ्रांस के बीच मैच में जीतने वाली टीम और मोरक्को और पुर्तगाल के बीच मैच में जीतने वाली टीम एक-दूसरे से भिड़ेगी. पहला सेमीफाइनल 13 दिसंबर की रात 12:30 बजे से खेला जायेगा. दूसरा सेमीफाइनल 14 दिसंबर देर राज 12:30 बजे से खेला जायेगा.