फीफा विश्व कप 2022 के ग्रुप जी मैच में स्विट्जरलैंड और कैमरून के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. जिसमें ब्रील एंबोलो के गोल से स्विट्जरलैंड ने कैमरून को 1-0 से हरा दिया.
एंबोलो ने कैमरून के खिलाफ गोल करने का लिया था संकल्प
एंबोलो ने भले ही स्विट्जरलैंड को महत्वपूर्ण जीत दिलाई हो लेकिन उन्होंने अपने इस वादे को निभाया कि अगर वह उस देश के खिलाफ गोल करेंगे जहां उनका जन्म हुआ तो वह इसका जश्न नहीं मनाएंगे. एंबोलो ने 48वें मिनट में गोलमुख के सामने मिले शेरडन शकीरी के पास को दाएं पैर से दनदनाता हुआ शॉट लगाकर गोल में पहुंचाया. एंबोलो ने गोल करने के बाद अपने दोनों हाथ फैला दिए और जब टीम के उनके साथी जश्न मनाने के लिए उनकी तरफ दौड़े तो उन्होंने अपने दोनों हाथ मुंह पर रख लिए. मालूम हो 25 साल के फारवर्ड एंबोलो ने पांच साल की उम्र में अपने परिवार के साथ कैमरून छोड़ दिया था. उनका परिवार पहले फ्रांस में रहा लेकिन बाद में स्विट्जरलैंड में बस गया.
Also Read: FIFA World Cup 2022: भगोड़े जाकिर नाइक के निमंत्रण पर विदेश मंत्रालय का बड़ा बयान, बताया क्या है सच
दूसरी बार वर्ल्ड कप में स्विट्जरलैंड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं एंबोलो
वह दूसरी बार विश्व कप में स्विट्जरलैंड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. अफ्रीका में जन्में खिलाड़ी ने भले ही गोल किया हो लेकिन अफ्रीका की टीमें चार मैच खेलने के बावजूद अब तक मौजूदा विश्व कप में कोई गोल नहीं कर पाई हैं. इन सभी टीम ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाली टीम के खिलाफ मुकाबले खेले हैं. मोरक्को और ट्यूनीशिया ने तो क्रमश: क्रोएशिया और डेनमार्क को गोल रहित बराबरी पर रोका. इस हार के साथ विश्व कप फाइनल्स टूर्नामेंट में कैमरून की हार का सिलसिला आठ मैच तक पहुंच गया. यह क्रम 2002 से चला आ रहा है.