21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fighter Star Cast Fees: ऋतिक रोशन या दीपिका पादुकोण, ‘फाइटर’ के लिए किसको मिली ज्यादा फीस? यहां जानें

दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन और अनिल कपूर स्टारर फाइटर 2024 की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. फिल्म के रिलीज होने में सिर्फ कुछ दिन बच गए है. इस बीच फैंस जानना चाहते हैं कि फिल्म के लिए एक्टर ने कितनी फीस ली.

Undefined
Fighter star cast fees: ऋतिक रोशन या दीपिका पादुकोण, 'फाइटर' के लिए किसको मिली ज्यादा फीस? यहां जानें 11

फाइटर के ट्रेलर को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था और दर्शकों को उम्मीद है कि फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर होगी. मूवी 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Undefined
Fighter star cast fees: ऋतिक रोशन या दीपिका पादुकोण, 'फाइटर' के लिए किसको मिली ज्यादा फीस? यहां जानें 12

फाइटर में ऋतिक रोशन जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे और उनके किरदार का नाम पैटी है. वो इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए है. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने 50 करोड़ रुपये की भारी भरकम फीस ली है.

Undefined
Fighter star cast fees: ऋतिक रोशन या दीपिका पादुकोण, 'फाइटर' के लिए किसको मिली ज्यादा फीस? यहां जानें 13

रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका पादुकोण को 15 करोड़ की फीस मिली है. मूवी में उनका ग्लैमरस लुक भी दर्शकों को देखने मिलेगा.

Undefined
Fighter star cast fees: ऋतिक रोशन या दीपिका पादुकोण, 'फाइटर' के लिए किसको मिली ज्यादा फीस? यहां जानें 14

कथित तौर पर अनिल कपूर को अपने हिस्से के लिए 7 करोड़ रुपये मिले है. ट्रेलर में एक्टर दमदार किरदार में दिखे. फाइटर से पहले वो एनिमल में दिखे थे, जिसमें वो रणबीर कपूर के पिता के रोल में नजर आए थे.

Undefined
Fighter star cast fees: ऋतिक रोशन या दीपिका पादुकोण, 'फाइटर' के लिए किसको मिली ज्यादा फीस? यहां जानें 15

स्क्वाड्रन लीडर सरताज गिल की भूमिका निभाने वाले अक्षय ओबेरॉय को 2 करोड़ रुपये की फीस मिली है. जबकि स्क्वाड्रन लीडर सरताज गिल की भूमिका निभाने वाले करण सिंह ग्रोवर को 2 करोड़ रूपए की फीस मिली है. हालांकि किसी भी स्टार्स के फीस के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि की है.

Undefined
Fighter star cast fees: ऋतिक रोशन या दीपिका पादुकोण, 'फाइटर' के लिए किसको मिली ज्यादा फीस? यहां जानें 16

फाइटर की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, फाइटर ने पहले ही दिन 86,516 अग्रिम बुकिंग दर्ज की है, जिससे 2.84 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. ब्रेकडाउन में 2डी हिंदी वर्जन के लिए 33,624 टिकट, 3डी वर्जन के लिए 46,790 टिकट, आईमैक्स 3डी एक्शन के लिए 4,881 टिकट और इमर्सिव 4डीएक्स 3डी अनुभव के लिए 1,221 टिकट शामिल हैं.

Undefined
Fighter star cast fees: ऋतिक रोशन या दीपिका पादुकोण, 'फाइटर' के लिए किसको मिली ज्यादा फीस? यहां जानें 17

फाइटर के ट्रेलर में पूरी टीम भारत को दुश्मनों से बचाने के मिशन पर है. ये मूवी पुलवामा में भारतीय वायु सेना पर सबसे घातक आतंकवादी हमले के इर्द-गिर्द घूमती है.

Undefined
Fighter star cast fees: ऋतिक रोशन या दीपिका पादुकोण, 'फाइटर' के लिए किसको मिली ज्यादा फीस? यहां जानें 18

फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने बताया कि फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 40 मिनट से कम है. यह फिल्म बैंग बैंग (2014) और वॉर (2019) के बाद ऋतिक के साथ सिद्धार्थ का तीसरा सहयोग है.

Undefined
Fighter star cast fees: ऋतिक रोशन या दीपिका पादुकोण, 'फाइटर' के लिए किसको मिली ज्यादा फीस? यहां जानें 19

फाइटर में पहली बार दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. ट्रेलर में दोनों की केमेस्ट्री ने सबका ध्यान खींच लिया.

Undefined
Fighter star cast fees: ऋतिक रोशन या दीपिका पादुकोण, 'फाइटर' के लिए किसको मिली ज्यादा फीस? यहां जानें 20

ऋतिक को आखिरी बार टाइगर 3 में कैमियो रोल में देखा गया था. एक्टर के पास फिल्म वॉर 2 पाइपलाइन में है, जिसे लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.

Also Read: Fighter Teaser Twitter Review: रोंगटे खड़े कर देगा फाइटर का टीजर, स्क्वाड्रन लीडर के रोल में जचे ऋतिक-दीपिका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें