फाइटर के ट्रेलर को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था और दर्शकों को उम्मीद है कि फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर होगी. मूवी 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फाइटर में ऋतिक रोशन जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे और उनके किरदार का नाम पैटी है. वो इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए है. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने 50 करोड़ रुपये की भारी भरकम फीस ली है.
रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका पादुकोण को 15 करोड़ की फीस मिली है. मूवी में उनका ग्लैमरस लुक भी दर्शकों को देखने मिलेगा.
कथित तौर पर अनिल कपूर को अपने हिस्से के लिए 7 करोड़ रुपये मिले है. ट्रेलर में एक्टर दमदार किरदार में दिखे. फाइटर से पहले वो एनिमल में दिखे थे, जिसमें वो रणबीर कपूर के पिता के रोल में नजर आए थे.
स्क्वाड्रन लीडर सरताज गिल की भूमिका निभाने वाले अक्षय ओबेरॉय को 2 करोड़ रुपये की फीस मिली है. जबकि स्क्वाड्रन लीडर सरताज गिल की भूमिका निभाने वाले करण सिंह ग्रोवर को 2 करोड़ रूपए की फीस मिली है. हालांकि किसी भी स्टार्स के फीस के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि की है.
फाइटर की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, फाइटर ने पहले ही दिन 86,516 अग्रिम बुकिंग दर्ज की है, जिससे 2.84 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. ब्रेकडाउन में 2डी हिंदी वर्जन के लिए 33,624 टिकट, 3डी वर्जन के लिए 46,790 टिकट, आईमैक्स 3डी एक्शन के लिए 4,881 टिकट और इमर्सिव 4डीएक्स 3डी अनुभव के लिए 1,221 टिकट शामिल हैं.
फाइटर के ट्रेलर में पूरी टीम भारत को दुश्मनों से बचाने के मिशन पर है. ये मूवी पुलवामा में भारतीय वायु सेना पर सबसे घातक आतंकवादी हमले के इर्द-गिर्द घूमती है.
फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने बताया कि फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 40 मिनट से कम है. यह फिल्म बैंग बैंग (2014) और वॉर (2019) के बाद ऋतिक के साथ सिद्धार्थ का तीसरा सहयोग है.
फाइटर में पहली बार दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. ट्रेलर में दोनों की केमेस्ट्री ने सबका ध्यान खींच लिया.
ऋतिक को आखिरी बार टाइगर 3 में कैमियो रोल में देखा गया था. एक्टर के पास फिल्म वॉर 2 पाइपलाइन में है, जिसे लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
Also Read: Fighter Teaser Twitter Review: रोंगटे खड़े कर देगा फाइटर का टीजर, स्क्वाड्रन लीडर के रोल में जचे ऋतिक-दीपिका