FIH Hockey Men’s World Cup 2023: 13 जनवरी (शुक्रवार) से ओडिशा में एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप का 15वां सीजन शुरू होने जा रहा है. भारत चौथी बार हॉकी वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. 13 से 29 जनवरी तक वर्ल्ड कप के सभी मैच ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में खेले जायेंगे. वहीं 11 जनवरी को कटक में इसका उद्घाटन समारोह होगा. बता दें कि अब तक हुए 14 संस्करणों में भारत सिर्फ एक बार 1975 में खिताब जीत सका है. भारत को अपनी मेजबानी में इस बार 48 साल बाद दूसरे खिताब का इंतजार रहेगा. ऐसे में आइए आपको बताते हैं हॉकी विश्व कप से जुड़ी कुछ रोचक आंकड़े.
-
अब तक 1971 के बाद से हॉकी विश्व कप के 14 सीजन में 605 मैच खेले गए हैं. इन मैचों में कुल 2433 गोल हुए हैं.
-
विश्व कप में अब तक कुल 26 देश भाग ले चुके हैं. चिली और वेल्स इस विश्व कप में पदार्पण करेंगे तो यह संख्या 28 हो जायेगी.
-
भारत, नीदरलैंड और स्पेन सभी 14 विश्व कप खेल चुके हैं और इस बार भी खेल रहे हैं. अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान 13 बार खेले हैं.
-
अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड इस बार भी खेल रहे हैं जबकि चार बार का चैम्पियन पाकिस्तान क्वालीफाई नहीं कर सका.
-
भारत लगातार दूसरी बार मेजबानी करने वाला पहला देश बना. पिछला विश्व कप 2018 में भुवनेश्वर में खेला गया था. इस बार भुवनेश्वर और राउरकेला में खेला जा रहा है.
-
ओडिशा सरकार के अनुसार 21000 की क्षमता वाला राउरकेला का बिरसा मुंडा स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा हॉकी मैदान है.
-
16 टीमें 44 मैच खेलेगी जिनमें से 24 भुवनेश्वर में होंगे जबकि राउरकेला में 20 मैच खेले जायेंगे.
-
पिछली बार बेल्जियम ने फाइनल में नीदरलैंड को शूटआउट में हराया था.
-
पाकिस्तान चार बार और आस्ट्रेलिया तीन बार विश्व कप जीत चुका है . भारत ने एकमात्र खिताब 1975 में कुआलालम्पुर में जीता था.
-
आस्ट्रेलिया ने 92 मैचों में से 69 मैच जीते हैं यानी उसकी जीत का प्रतिशत 75 रहा है . उसने सर्वाधिक 305 गोल भी किये हैं.
पीआर श्रीजेश, कृष्णा पाठक, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, अमित रोहिदास (उपकप्तान), नीलम संजीप, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, सुखजीत सिंह, राजकुमार पाल और जुगराज सिंह.
Also Read: FIH Hockey World Cup 2023: 13 जनवरी को भारत-स्पेन के बीच भिड़ंत, अल्वारो बोले- आगाज सबसे रोमांचक