कानपुरः छत्रपति शाहू जी महाराज विवि (CSJMU) के मूल्याकंन भवन में सोमवार को आग लग गई. सूचना पर दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.अग्निकांड के दौरान बीएससी नर्सिंग के छात्र एवं छात्राएं परीक्षा दे रहे थे. सभी छात्रों को आनन फानन में यूआईटी भवन में शिफ्ट किया गया. अगली पाली की परीक्षा भी इसी भवन में होंगी.
सोमवार को लगी आग से मूल्यांकन भवन में रखे पुराने उत्तर पुस्तिकाएं और नए प्रश्न पत्र भी जलकर खाक हो गए. आग ने भवन के दो कमरों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वहां रखा पूरा सामान जल गया. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. फिलहाल किसी तरह की कोई जनहानि नही हुई है. विवि के कुलसचिव के मुताबिक आग लगने से अभी नुकसान का आंकलन नहीं हो पा रहा है. जांच के बाद ही सही से आंकलन होगा.
मूल्यांकन भवन में लगी आग से पूरी बिल्डिंग में काला धुंआ भर गया. जिसके कारण दमकल कर्मियों को बिल्डिंग अंदर घुसने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ऑक्सीजन किट पहनकर दमकलकर्मी किसी तरह अंदर घुसे,जिसके बाद आग बुझाने के कार्य शुरू हो सका. मूल्यांकन भवन की आग को दमकल की 6 गाड़ियों ने काबू पाया. बताते चलें विवि में यह बिल्डिंग करोड़ों की लागत से बनी है. लेकिन बिल्डिंग में आग बुझाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए.
रिपोर्टः आयुष तिवारी