11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली से मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु की फ्लाइट का टिकट दोगुना, होली पर पैसेंजर बढ़ने से बढ़ा किराया…

बरेली से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु की फ्लाइट का टिकट दोगुने से भी अधिक हो गया है.आम दिनों में बरेली से मुंबई की फ्लाइट का टिकट 5263 रुपये तक का होता है. मगर, 8 मार्च को फ्लाइट का टिकट 19366 रुपये का है. यही टिकट 24 मार्च का सिर्फ 5263 रुपये का है. 17 मई को टिकट की कीमत घटकर 4929 रुपये है.

Bareilly: रंगों का पर्व होली अपनों के बीच मनाने के लिए लोग कड़ी मशक्कत के बाद दूर दराज से बरेली पहुंचे हैं. होली की खुशियों के बीच उन्हें वापस काम पर लौटना है. लेकिन, इसके लिए जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. ट्रेन से लेकर फ्लाइट तक में वेटिंग होने से लोगों को वापसी में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. इसके साथ ही टिकट के दाम भी काफी बढ़ गए हैं.

फ्लाइट का टिकट दोगुने से भी अधिक

बरेली से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु की फ्लाइट का टिकट दोगुने से भी अधिक हो गया है.आम दिनों में बरेली से मुंबई की फ्लाइट का टिकट 5263 रुपये तक का होता है. मगर, 8 मार्च को फ्लाइट का टिकट 19366 रुपये का है. यही टिकट 24 मार्च का सिर्फ 5263 रुपये का है. 17 मई को टिकट की कीमत घटकर 4929 रुपये है.

Also Read: Uttar Pradesh Weather Forecast: होली का मजा किरकिरा कर सकती है बारिश, इन जनपदों में ओलावृष्टि के आसार…

बरेली से दिल्ली का टिकट 8 मार्च को 2780 रुपये का है, जबकि 15 मार्च सिर्फ 2251 रुपये का है, तो वहीं आगे की तिथियों का टिकट और भी सस्ता है. बरेली से बेंगलुरु की फ्लाइट का टिकट 25 मार्च का 6253 रुपये का है. लेकिन, 8 मार्च को बेंगलुरु की फ्लाइट का टिकट 11664 रुपये का है. होली के चलते 3 से 4 दिन तक फ्लाइट का टिकट काफी महंगा है. पैसेंजर की संख्या बढ़ने के साथ ही किराया भी बढ़ा है. स्पेशल ट्रेन का टिकट भी महंगा हो गया है.

होली के चलते अफसर मुस्तैद

रंगों के त्योहार होली पर पैसेंजर की संख्या काफी बढ़ गई है. जिसके चलते बरेली एयरपोर्ट पर निदेशक समेत पूरी प्रशासनिक टीम मौजूद है.यह टीम 3- 4 दिन तक मौजूद रहेगी. फ्लाइट अपने निर्धारित समय पर उड़ान भरेगी.

बरेली से जयपुर की फ्लाइट 26 से

इंडिगो एयरलाइंस ने बरेली से जयपुर की फ्लाइट शुरू की है. वेबसाइट पर फ्लाइट की टिकट बुकिंग शुरू हो गई है. यह फ्लाइट 26 मार्च से उड़ान भरेगी.

दोपहर बाद चलेंगी रोडवेज बस

होली के चलते रोडवेज की बसों का संचालक बुधवार सुबह से बंद है. मगर, दोपहर के बाद शहर के पुराने रोडवेज बस अड्डे और सैटेलाइट बस स्टैंड से बसों का संचालन किया जाएगा, जिससे यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो. बरेली से फर्रुखाबाद, खुदागंज बीसलपुर आदि रूट पर बसों का संचालन बढ़ाया गया है. इसके साथ ही शहर में सिटी बस होली के चलते बंद की गई.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें