12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में Food Poisoning का मामला : गांव में मेडिकल टीम ने बांटी दवा, स्थिति सामान्य

Food Poisoning in Jharkhand: मेला में विषाक्त चाट-छोला व गुपचाप खाने से बीमार पड़े अधिकतर लोग स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं. तीन बच्चों का एसएनएमएमसीएच तथा अन्य मरीजों का गुरुनानक सेवा सदन व जेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है. गुरुवार को गांव में सन्नाटा पसरा है. मेडिकल टीम ने दवा का वितरण किया.

Food Poisoning in Jharkhand: धनबाद जिले के करमाटांड़ ग्राम के हुचुकटांड टोला में आयोजित चड़क पूजा मेला में गुरुवार की शाम विषाक्त चाट-छोला व गुपचाप खाने से बीमार पड़े अधिकतर लोग स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं. तीन बच्चों का एसएनएमएमसीएच तथा अन्य मरीजों का गुरुनानक सेवा सदन व जेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है. गुरुवार को गांव में सन्नाटा पसरा है. मेडिकल टीम ने दवा का वितरण किया. विदित हो कि बुधवार की शाम हुचुकटांड़ में भोक्ता मेला में विषाक्त चाट व गुपचुप खाने से दो से अधिक ग्रामीण बीमार पड़ गये थे.

पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने में इनकी रही भूमिका

पीड़ितों को अस्पताल में गांव के युवाओं ने अहम भूमिका निभायी. इसमें जगदीश रवानी, बादल रवानी, लखन प्रमाणिक, गुरुपद कुंभकार, तारापद रवानी, मालाधारी रवानी, राजू रजवार, बबलू रवानी, सूरज रवानी, जलधर प्रमाणिक, मनोज रवानी, करण रवानी, मनु रवानी, ओम प्रकाश रवानी, किशोर रवानी, मंतोष रवानी, ललित रवानी, दुलाल प्रसाद रवानी, तपन रजवार, सचिन रजवार आदि थे.

बोले ग्रामीण : भगवान शिव की कृपा थी कि किसी को कुछ नहीं हुआ

गुरुवार की दोपहर बाद हुचुकटांड़ काली मंदिर में परंपरा के अनुसार बलि दी गयी. ग्रामीणों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. कोई तामझाम नहीं था. मेला स्थल पर सन्नाटा था. शिव मंदिर के पास कुछ ग्रामीण बैठकर घटना पर चर्चा कर रहे थे. मेला स्थल पर कोई नामोनिशान नहीं था. दो-तीन बांस पड़े थे. ग्रामीणों के अनुसार पिछले 50 वर्षों से चड़क पूजा व मेला लग रहा है. बोले कि भगवान शिव की कृपा थी की किसी को कुछ नहीं हुआ.

मेडिकल टीम के साथ सुबह तक डटे रहे सीओ

घटना की सूचना मिलते ही बलियापुर सीओ सीओ रामप्रवेश कुमार, चिकित्सा प्रभारी डॉ राहुल कुमार बुधवार की रात करीब 11 बजे मेडिकल टीम के साथ गांव पहुंचे. मरीजों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाते रहे. सीओ गुरुवार की सुबह चार बजे तक डटे रहे. सुबह नौ बजे तक दो एंबुलेंस तैनात थी. सीओ रने बताया कि 80 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो गये हैं. रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है. सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डॉ राहुल कुमार ने कहा कि अस्पताल से मरीजों को रिलीज किया जा रहा है.

करमाटांड़ मामले की होगी प्रशासनिक जांच : डीसी

बलियापुर प्रखंड के हुचुकटांड़ टोला में बुधवार को मेला के दौरान हुई फूड प्वाइजनिंग मामले की प्रशासनिक जांच होगी. उपायुक्त संदीप सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है. जांच टीम में एसडीएम प्रेम तिवारी, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा एवं बलियापुर के सीओ राम प्रवेश कुमार को शामिल किया गया है. टीम को एक सप्ताह के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. हर पहलू पर जांच का निर्देश दिया गया है.

गुपचुप विक्रेता की पहचान की जा रही है : थानेदार

बलियापुर थाना प्रभारी पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए लोग सिर्फ यही कह रहे हैं कि उसने चाट और गुपचुप खाया था, जिससे यह हालत हुई, लेकिन पीड़ितों ने गुपचुप विक्रेता का नाम नहीं बताया है. पुलिस अपने स्तर से गुपचुप विक्रेता की पहचान में जुटी है.

Also Read: धनबाद के इमरजेंसी विभाग में रात 10 बजे के बाद फैला चीत्कार, हर मिनट पहुंच रहे थे मरीज, जानें पूरा मामला
मेला में दो गुपचुप-चाट विक्रेताओं में हुआ था विवाद

ग्रामीणों ने बताया कि हुचुकटांड़ में चड़क पूजा मेला में ठेला लेकर आये दो गुपचुप व चाट विक्रेताओं के बीच मंगलवार की रात गाजन कार्यक्रम के दौरान विवाद भी हुआ था. चर्चा है कि दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी. ग्रामीणों ने दोनों को समझा-बुझा कर शांत कराया था. दोनों दुकानदार बाहर से दुकान लगाने ठेला लेकर मेला में आये थे.

Also Read: धनबाद : मेले में चाट खाकर एक साथ 200 से अधिक लोग क्यों पड़े थे बीमार, ये वजह आयी सामने
अधिकारियों व नेताओं ने लिया जायजा

गुरुवार को हुचुकटांड़ में अधिकारियों व नेताओं का दिनभर आना-जाना लगा रहा. सीओ रामप्रवेश कुमार, बीडीओ अमित कुमार, थानेदार पंकज वर्मा, चिकित्सा प्रभारी डॉ राहुल कुमार, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र किस्कू, करमाटांड़ की मुखिया सुलोचना देवी के पति जगदीश रवानी, पूर्व मुखिया जंग बहादुर महतो, झामुमो नेता जग्गू महतो, लखन प्रमाणिक, भुवन रवानी, विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो, मंतोष रवानी ने दौरा कर स्थिति का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें