20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीरभूम के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष जीते, विस्फोटक मामले में गिरफ्तार मनोज घोष ने भी जीत का परचम लहराया

विस्फोटक मामले में एनआइए ने मनोज घोष के घर और कार्यालय में गत 28 जून को गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाकर भारी संख्या में विस्फोटक बरामद किया था .

बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मयूरेश्वर ग्राम पंचायत क्षेत्र से पूर्व बीरभूम जिला पार्टी अध्यक्ष दूध कुमार मंडल पंचायत चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल की है. इस बार फिर त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव में भाजपा के दूधकुमार मंडल ने जीत हासिल कर मिसाल कायम की है. उन्होंने मयूरेश्वर के ब्राह्मणपाड़ा से ग्राम पंचायत उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की. जिले की राजनीति में दूधकुमार मंडल एक चर्चित नाम है. एक समय वह बीजेपी के जिला अध्यक्ष भी थे. उस दौरान दूधकुमार मंडल ने पाडुई, मखरा, चौमंदपुर आदि इलाकों में राजनीतिक जमीन पर कब्जा कर सत्ताधारी खेमे को पूरी तरह से परेशान कर दिया था. भाजपा नेता रूपा गंगोपाध्याय, लॉकेट चट्टोपाध्याय का भाजपा की राजनीति में प्रमुखता से उभरना और बीरभूम केंद्र से अखिल भारतीय नेता बनना इसी दूधकुमार मंडल के कारण है.

Also Read: कांकसा मतगणना केंद्र के बाहर तृणमूल सीपीएम कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष,बमबाजी, रणक्षेत्र में तब्दील हुआ क्षेत्र
तृणमूल प्रार्थी मनोज घोष चुनाव में जीते

बीरभूम जिले के नलहाटी थाना अंतर्गत बहादुरपुर में एनआइए द्वारा विस्फोटक मामले में गिरफ्तार मनोज घोष उक्त इलाके से ग्राम पंचायत चुनाव में जीत गए हैं .मनोज घोष अपने प्रतिद्वंदी भाजपा और सीपीएम से एक सौ से ज्यादा वोट से विजयी हुए हैं. बताया जाता है कि विस्फोटक मामले में एनआइए ने मनोज घोष के घर और कार्यालय में गत 28 जून को गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाकर भारी संख्या में विस्फोटक बरामद किया था. बताया जाता है कि मनोज घोष के घर और कार्यालय से करीब 130 की संख्या में जिलेटिन स्टिक 50 किलो अमोनियम नाइट्रेट आदि विस्फोटक जब्त किया गया था. इस घटना में रिंटू शेख ,मीराजुद्दीन अली तथा मीर मोहम्मद नुरुज्जाम को भी गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Also Read: NIA की बड़ी कार्रवाई, विस्फोटक मामले में तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी मनोज घोष को किया गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें