Aligarh News: भारतीय क्रिकेट टीम में कभी टर्मिनेटर के नाम से जाने जाने वाले ऑफ स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह अलीगढ़ पहुंचे. इस दौरान पूर्व क्रिकेटर और राज्य सभा सांसद हरभजन सिंह के चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग उनके साथ सेल्फी लेने लगे. हरभजन सिंह भी बेहद सरलता और प्रसन्नतापूर्वक लोगों के साथ सेल्फी खिंचवाते नजर आए.
इस दौरान क्रिकेट की दीवानगी सभी के सिर पर चढ़कर बोलती रही. हरभजन सिंह ने सभी का दिल जीत लिया. हरभजन ने भारतीय टीम में ऑफ स्पिन गेंदबाजी में अपनी धाक जमाई थी. वर्तमान में वह राज्यसभा सांसद भी हैं. शुक्रवार को अलीगढ़ के सेंटर प्वाइंट स्थित एएम दर्जी संस्थान का उद्घाटन करने आएं.
एएम दर्जी संस्थान पहुंचने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान हरभजन सिंह लोगों के साथ सेल्फी खिंचवाते रहे. हरभजन सिंह के साथ पुलिस वाले भी सेल्फी लेते रहे. खासतौर से महिला पुलिसकर्मी भी अपने मोबाइल से हरभजन की फोटो अपने कैमरे में कैद करती नजर आई. हरबजन सिंह ने सेल्फी लेने से किसी को निराश नहीं किया.
Also Read: अलीगढ़: तिलक-कलावा हटाने के मामले में प्रिंसिपल-पीटीआई पर एफआईआर, मंदबुद्धि युवक का खाली प्लाट में मिला शवकपड़े की दुकान के उद्घाटन करने के बाद हरभजन सिंह खुद कपड़ा खरीदते नजर आये. उन्होंने पूरी दुकान छान डाली और अपने लिए चुन-चुन कर कपड़े सेलेक्ट किये. इस दौरान बीच-बीच में वह प्रशंसकों के साथ सेल्फी भी लेते रहे. कपड़ों और जैकेट का नाप भी लेते रहे.
दुकान पर काम करने वाले रोहित ने बताया कि हरभजन सिंह ने अपने लिए पैंट, शर्ट, जैकेट आदि की खरीदारी की. करीब 6 जैकेट, 5 सूट, 10 शर्ट उन्होंने अपने लिए खरीदे. उन्होंने बताया कि करीब दो लाख की खरीदारी की है. वहीं कपड़ों का सलेक्शन भीड़ की वजह से करने में दिक्कत हो रही थी. दुकान के सभी काम करने वाले लोगों ने भी आराम से हरभजन के साथ सेल्फी खिंचवाई. लोगों ने बताया कि हरभजन सिंह को बॉलिंग करते हुए देखना अच्छा लगता है.
हरभजन सिंह अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं. वहीं आयरलैंड दौरे पर इंडिया टीम में बुमराह के कप्तानी को लेकर उन्होंने बधाई दी है. अलीगढ़ के रिंकू सिंह के चुने जाने पर हर्ष जताया. उन्होंने कहा कि रिंकू सिंह का जलवा आयरलैंड में भी देखने को मिलेगा. रिंकू सिंह को आज बहुत से लोग प्रेरणा के रूप में देखते हैं. आयरलैंड में तीन मैचों की सीरीज भारतीय टीम खेलेगी.
हरभजन सिंह ने जसप्रीत बुमराह की वापसी को भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छी खबर बताया है. उन्होंने कहा कि आयरलैंड दौरा बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि चोट से कुछ खिलाड़ी वापस लौट रहे हैं. इस समय वर्ल्ड कप होना है और ऐसे मुकाबलों में अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस देनी है. उन्होंने बताया कि यह खिलाड़ी के लिए बहुत मायने रखती है.
जसप्रीत बुमराह के साथ एक युवा टीम खेल रही है. जिसमें रिंकू सिंह, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि आने वाला फ्यूचर इन खिलाड़ियों में देख रहे हैं, जो अपने नाम के साथ खरे उतरेंगे.
रिपोर्ट- आलोक सिंह, अलीगढ़