Jharkhand News: खतियान मैराथन दौड़ के सिलसिले में सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो साहिबगंज पहुंचे. इस दौरान अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को 21 किलोमीटर की दौड़ की लगायी. दौड़ घाटजमनी पंचायत के सरकंडा चौक से शुरू होकर राजमहल-मंगलहाट मुख्य सड़क होते हुए प्रखंड कार्यालय की ओर रवाना हुई. इस मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि अब जनता जाग गयी है. जब तक खतियान आधारित नियोजन नीति नहीं बनेगी, तब तक लोगों को रोजगार में अधिक से अधिक भागीदारी नहीं हो पायेगी.
21 किलोमीटर की दौड़ लगायी
झारखंड में 1932 खतियान आधारित नियोजन नीति लागू करने व 60/40 के विरोध में सिल्ली विधानसभा के पूर्व विधायक अमित महतो ने अपने समर्थकों के साथ 21 किलोमीटर की दौड़ की लगायी. इस दौरान उन्होंने बेरोजगारों को रोजगार समेत मान-सम्मान मिलने पर जोर दिया. बताया कि 1932 खतियान आधारित नियोजन नीति लागू करने की मांग को लेकर 10 फरवरी को घर से निकले थे. सभी विधानसभा की दौड़ लगाते हुए 19 जून को अपने घर वापसी करेंगे.
अब झारखंडी जाग चुके हैं
इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व विधायक अमित महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जब तक खतियान आधारित नियोजन नीति नहीं बनायेंगे, झारखंड के लोगों को रोजगार में अधिक से अधिक हिस्सेदारी नहीं मिलेगी. अपनी मांगों को लेकर झारखंडी जाग चुके हैं. अपना हक और अधिकार दूसरे राज्यों के लोगों को छीनने नहीं देंगे.