जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शनिवार को एलओसी के पास गश्ती के दौरान बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट से शहीद हुए बिहार के लाल लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया. बेगूसराय के सिमरिया घाट पर शहीद का अंतिम संस्कार किया गया. लोगों ने नम आंखों से बिहार के लाल को विदाई दी.
शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार का पार्थिव शरीर रविवार देर शाम पटना एयरपोर्ट पहुंचा था. जहां डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, सांसद सुशील मोदी समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे. पटना से शहीद का पार्थिव शरीर उनके गृह जिला बेगूसराय लाया गया था. बेगूसराय में अपने लाल को देखने भारी संख्या में लोग उमड़े. जिले के जीडी कॉलेज परिसर में लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था.
जीडी कॉलेज परिसर में सेना के जवानों ने उन्हें सलामी दी व श्रद्धांजलि दिया गया. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को सिमरिया घाट लाया गया जहां शहीद ऋषि कुमार का अंतिम संस्कार किया गया. लोगों ने नम आंखों से अपने लाल को विदाइ दी.
गौरतलब है कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटी अग्रिम चौकी के पास गश्त कर रही टीम बारूदी सुरंग की चपेट में आ गयी. जिसमें दो जवान शहीद हो गये थे. विस्फोट से शहीद होने वाले दो जवानों में बिहार के बेगूसराय निवासी लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार भी थे.
Published By: Thakur Shaktilochan