अलीगढ़.अलीगढ़ में राजा पृथ्वीराज चौहान के नाम वाले बोर्ड पर कालिख पोतने का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर क्षत्रिय समाज के लोगों में गुस्सा है.उन्होंने पुलिस पर कोई एक्शन नहीं लेने का आरोप लगाया है. घटना थाना खैर के शिवाला खुर्द इलाके की है .यह घटना सोशल मीडिया में मामला वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है.स्थानीय लोगों से बात करने के बाद निगरानी कमेटी बनाई है.बोर्ड को साफ कराया गया है और भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए गांव के लोगों की निगरानी कमेटी बनाई गई है. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मौके पर पूर्ण शांति है.
खैर तहसील क्षेत्र के नौझील बाजना रोड स्थित शिवाला खुर्द गांव में महाराणा प्रताप जयंती लोगों ने राजा पृथ्वीराज चौहान के नाम का बोर्ड लगाया था, यह रोड के किनारे लगाया था. कुछ अराजक तत्वों द्वारा पृथ्वीराज चौहान के बोर्ड पर कालिख पोत दी.शिवाला खुर्द गांव के लोगों में भारी आक्रोश है. क्षत्रिय समाज के लोगों में रोष फैलने और सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने पर फोर्स तैनात कर दी है.
शिवाला खुर्द के निवासी मुकेश कुमार चौहान ने बताया कि हमारे पूज्यनीय पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर बोर्ड लगाया था. जिसके कारण आए दिन अशांति फैलाने वाले लोग बोर्ड पर कालिख लगा देते हैं.इसकी सूचना हमने अपने गांव के चौकी इंचार्ज को दी. थाना शहर कोतवाली में भी सूचना दी थी. इस मामले में क्षेत्राधिकारी आरके सिसौदिया ने बताया कि शिवाला गांव से सूचना मिली कि बोर्ड पर कालिख पोती गई है. इसमें गांव के सभी वर्गों को बुलाकर बातचीत की गई.