19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gadar 2 बॉक्स ऑफिस पर तीन दिनों से ज्यादा, KRK ने बताया सनी देओल की फिल्म फ्लॉप होगी या फिर रचेगी इतिहास

KRK On Gadar 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी 22 साल बाद एक बार फिर 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है. फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब केआरके ने बताया है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट होगी या फिर फ्लॉप होगी.

KRK On Gadar 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ अगले महीने यानी 11 अगस्त रिलीज होने के लिए तैयार है. सनी देओल, अमीषा पटेल अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है, जिन्होंने पिछली फिल्म का भी निर्देशन किया था. गदर 2 से मेकर्स को काफी उम्मीदे हैं, क्योंकि इसका पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था. अब तक गदर 2 को प्रमोट करने की मेकर्स की रणनीति उनके पक्ष में काम कर रही है और जैसे-जैसे यह अपनी रिलीज के करीब पहुंच रही है गदर 2 को लेकर चर्चा बढ़ती जा रही है. हालांकि, कमाल आर खान का दावा है कि यह ‘साल की सबसे वाहियात फिल्म’ है.

कमाल आर खान ने सनी देओल, अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 के बारे में किया ये ट्वीट

मनोरंजन खबरों में गदर 2 को लेकर कमाल आर खान के ट्वीट ने सुर्खियां बटोर ली हैं. कमाल आर खान ने अपने ट्वीट में दावा किया है कि एक शख्स ने सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ये फिल्म देखी है और इसे साल की सबसे वाहियात फिल्म बताया है. फिल्म समीक्षक का कहना है कि अनिल शर्मा गदर 2 में 80 के दशक जैसा निर्देशन लेकर आए हैं. वह कहते हैं कि गदर 2 की स्क्रिप्ट और कहानी दोनों ही कमजोर हैं और इतना ही नहीं, कमाल आर खान ने सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म के बॉक्स ऑफिस की भी भविष्यवाणी की है. उनका कहना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन भी नहीं टिक पाएगी.

गदर 2 को लेकर ट्वीट करने पर यूजर्स कमाल आर खान को कर रहे ट्रोल

कमाल आर खान अपने चौंकाने वाले ट्वीट्स के लिए जाने जाते हैं, जो अक्सर सुर्खियां और अदालती विवाद बनते रहते हैं. उन्होंने गदर 2 के बारे में जो कहा है, उस पर जनता की तरफ से प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. उनके ट्वीट को देखने वाले नेटिज़न्स उनकी आलोचना कर रहे हैं और सोच रहे हैं कि क्या उन्हें ओएमजी 2 के निर्माताओं से पैसे मिले हैं. अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म उसी दिन रिलीज होने जा रही है, जिस दिन सनी देओल की फिल्म रिलीज हो रही है. कुछ लोगों का मानना है कि गदर जैसी उत्कृष्ट कृति को छुआ नहीं जाना चाहिए था और इसका सीक्वल बिल्कुल भी आवश्यक नहीं था.

Also Read: Gadar 2 और OMG 2 की बॉक्स ऑफिस टकराव पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जिस चीज की बराबरी….

पहले भी गदर 2 पर टिप्पणी कर चुके हैं केआरके

ये पहली बार नहीं है, जब कमाल राशिद खान ने गदर 2 को लेकर ट्वीट किया हो. इससे पहले भी उन्होंने फिल्म की लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बार में अपना प्रीडिक्शन दिया था. उन्होंने ट्वीट किया, ”कृपया ध्यान दें, शारिक पटेल और जी टीम के अनुसार फिल्म # गदर 2 200 करोड़ का लाइफटाइम थिएट्रिकल बिजनेस करेगी. और मैं एक कोरे कागज पर लिख सकता हूं कि यह 15 करोड़ का लाइफटाइम बिजनेस करेगा, तो अब आप हिंदी फिल्म निर्माण के बारे में कॉर्पोरेट कर्मचारियों के ज्ञान की कल्पना कर सकते हैं.”

गदर 2 और ओएमजी 2 के बीच हो रहा टकराव

इस बीच, सनी देओल का दावा है कि उनकी फिल्म गदर 2 और अक्षय की फिल्म ओएमजी 2 के बीच कोई तुलना नहीं है और अगर कोई भी फिल्म बेहतर प्रदर्शन करती है, तो भी तुलना जारी रहेगी. उन्होंने कहा, गदर को लेकर लोगों ने सोचा था कि यह मसाला फिल्म है, ये पुरानी टाइप की पिक्चर है, पुराने टाइप के गाने हैं. दूसरी ओर, लगान को लेकर सोचा कि ये एक क्लासिक थी. हालांकि जब दोनों ही फिल्में रिलीज हुआ तो, जिन दर्शकों को जो देखना पसंद था, उन्होंने देखा. सनी ने आगे कहा, “मैं जो कहने की कोशिश कर रहा हूं, वह यह है कि लोगों को एक अच्छी फिल्म की दूसरों के साथ तुलना क्यों करनी चाहिए. जिन फिल्मों की कोई तुलना नहीं है उन्हें एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा नहीं किया जाना चाहिए.

गदर 2 का टीजर हो चुका है रिलीज

गदर 2: द कथा कंटीन्यूज़ का टीजर बीते दिनों रिलीज किया गया था. फिल्म पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो शक्तिमान तलवार द्वारा लिखी गई कहानी पर अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित और निर्मित है. यह 2001 की फिल्म गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है. फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. कहानी मुख्य किरदार तारा सिंह (सनी देयोल) के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो अपने बेटे चरणजीत ‘जीते’ सिंह (उत्कर्ष शर्मा) को वापस लाने के लिए पाकिस्तान लौट रहा है. यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी.

Also Read: Gadar 2 में अमरीश पुरी को रिप्लेस करने पर मनीष वाधवा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उनकी जगह कोई भी…

गदर के बारे में

गदर: एक प्रेम कथा साल 2001 की फिल्म है, जो 1947 में भारत के विभाजन की पृष्ठभूमि पर है. कहा जाता है कि यह फिल्म बूटा सिंह पर आधारित है, जो ब्रिटिश सेना में एक पूर्व सैनिक थे. वह ज़ैनब के साथ अपनी दुखद प्रेम कहानी के लिए जाने जाते थे, एक मुस्लिम लड़की जिसे उन्होंने विभाजन के समय सांप्रदायिक दंगों के दौरान बचाया था. फिल्म में अमरीश पुरी और लिलेट दुबे के साथ सनी देओल और अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में हैं और इसका निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें