सनी देओल और अमीषा पटेल की साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल बन रहा है जिसे लेकर निर्देशक अनिल शर्मा और उनकी पूरी टीम कड़ी मेहनत कर रही है. गदर बॉक्स ऑफिस पर बेहद सफल रही थी और कई रिकॉर्ड बनाने के अलावा उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. फैंस अब गदर 2 को लेकर हर अपडेट जानना चाहते हैं.
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, गदर 2 की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज पर है. गदर 2 की शूटिंग लोकेशंस की बात करें तो फिल्म की शूटिंग 3 राज्यों उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में की गई है. फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश में 2 लोकेशंस पर की गई है. फिल्म के कुछ सीन मध्य प्रदेश के मांडू शहर के पास आर्मी कैंप में शूट किए गए हैं. फिल्म में सनी देओल कथित तौर पर सेना से भिड़ेंगे.
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ का ला मार्टिनियर कॉलेज वो जगह है जहां फिल्म का क्लाईमैक्स फिल्माया गया है. इस कॉलेज को पाकिस्तान सेना के हेडक्वार्टर के रूप में दिखाया गया है. सेट को पूरा लाहौर जैसा फील देने की कोशिश की गई है. इसके अलावा फिल्म के कुछ हिस्सों को लखनऊ के पास पालमपुर के एक गांव में फिल्माया गया है. सेना की जीपों को भी खाकी रंग में रंग दिया गया है. गदर 2 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है.
Also Read: जॉन अब्राहम के पूल लुक की जमकर हो रही चर्चा, जानें किसने किया है इसे डिजाइन, VIDEO
सीक्वल में कई ऐसे सितारे हैं जो नजर नहीं आयेंगे. अमरीश पुरी ने फिल्म में अमीषा के किरदार के पिता अशरफ अली की भूमिका निभाई थी. उन्हें फैंस मिस करेंगे क्योंकि वो अब हमारे बीच नहीं रहे. फिल्म की रिलीज के चार साल बाद निधन हो गया था. फिल्म में ओम पुरी भी नजर नहीं आएंगे. भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ओम पुरी का साल 2017 में निधन हो गया था. गदर में दरमियान सिंह की भूमिका निभाने वाले विवेक शौक का भी निधन 2011 में हुआ था.फिल्म में अखबार के संपादक की भूमिका निभाने वाले अभिनेता मिथलेश चतुर्वेदी गदर 2 में भी नजर नहीं आएंगी.