गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पटना के गांधी मैदान में 11 से 25 जनवरी तक सुबह व शाम में घूमने वालों पर रोक रहेगी. गणतंत्र दिवस समारोह तक गांधी मैदान में किसी भी तरह के प्रयोजन से लोगों के पहुंचने पर रोक लगा दी गयी है. गांधी मैदान में केवल गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों से संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों का आना-जाना रहेगा. डीएम सह श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.
आम लोगों के लिए प्रवेश निषेध रहेगा
डीएम ने कहा कि 26 जनवरी को गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए विभिन्न विभागों द्वारा आवश्यक तैयारियां होनी हैं. इस वजह से 11 से 25 जनवरी तक आम लोगों के लिए प्रवेश निषेध रहेगा.
तैयारी के लिए गांधी मैदान को छह जोन में बांटा गया
डीएम ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी के लिए गांधी मैदान को प्रशासनिक दृष्टिकोण से छह जोन में बांटा गया है. घास की कटाई, गड्ढों की भराई तथा पेड़ों की छंटाई, ट्रैकिंग पाथ वे की मरम्मत व चैंबर को ढंकने का भी निर्देश दिया गया है.
11 से संयुक्त पैरेड का होगा रिहर्सल
गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए 11 जनवरी से संयुक्त पैरेड का रिहर्सल शुरू होगा, जो 24 जनवरी तक चलेगा. रिहर्सल में लगभग एक दर्जन अलग-अलग टुकड़ियां शामिल होंगी. इसमें आर्मी, सीआइएसएफ, आइटीबीपी, सीआरपीएफ, एसएसबी, एसटीएफ, बीएमपी महिला व पुरुष बटालियन, जिला बल महिला व पुरुष, होमगार्ड शहरी व ग्रामीण, डॉग स्क्वायड, अग्निशमन के पदाधिकारी व कर्मी शामिल होंगे.
Also Read: बिहार में प्रदूषण पर हाईकोर्ट सख्त, तीन सप्ताह में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मांगा जवाब
पटना नगर निगम रखेगा सफाई का ध्यान
संयुक्त पैरेड के रिहर्सल के दौरान चिकित्सा दल भी प्रतिनियुक्त रहेगा. पटना नगर निगम की ओर से सफाई, पीएचइडी की ओर से पेयजल की सुविधा, चिकित्सक सहित एंबुलेंस की सुविधा, यातायात प्रबंधन के लिए समुचित व्यवस्था पुलिस अधीक्षक यातायात करेंगे.
https://www.youtube.com/watch?v=qpvbe2KPgZo