24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा : वार्ड सदस्यों को छह नवंबर तक मिलेगा प्रशिक्षण

पंचायती राज के प्रखंड समन्वयक उत्तम कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद ग्राम पंचायतों में वार्ड सदस्यों की भूमिका की जानकारी होने के बाद विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में मदद मिलेगी.

विनोद कुमार पाठक, भंडरिया : पंचायती राज विभाग के निर्देश के बाद भंडरिया प्रखंड कार्यालय में बुधवार से वार्ड सदस्यों का प्रशिक्षण शुरू हुआ. पहले बैच में भंडरिया, फकिराडीह व बिजका के 42 वार्ड सदस्यों को प्रखंड कार्यालय में उनके दायित्व, हक व अधिकार विषय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन उपप्रमुख श्रद्धा देवी व बीडीसी महेश यादव ने किया. पंचायती राज के प्रखंड समन्वयक उत्तम कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद ग्राम पंचायतों में वार्ड सदस्यों की भूमिका की जानकारी होने के बाद विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में मदद मिलेगी. वहीं सुचारू रूप से पंचायतों के कार्यों का संचालन होगा. उल्लेखनीय है कि दो बैच में आयोजित इस प्रशिक्षण के दूसरे बैच में आगामी चार से छह अक्टूबर तक करचली,

मदगड़ी(क) व जनेवा पंचायत के वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. पहले दिन प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक सौरभ कुमार व सुरेंद्र कुमार दुबे ने नौ थीम पर सतत विकास लक्ष्य को शार्ट वीडियो व पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी. इसके साथ ही ग्राम पंचायत कार्यकारिणी व स्थायी समिति से संबंधित कार्यों का रोल प्ले कर बताया गया. इसके अलावे वार्ड सदस्यों को विकास योजनाओं में ग्राम पंचायत की भूमिका, कर्तव्य, उनके मासिक भत्ता, दैनिक भत्ता व यात्रा भत्ता की जानकारी दी गयी.

उपस्थित लोग  

मौके पर जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी मुजेश किस्पोटा उप मुखिया रविन्द्र सिंह लखन सिह, कलावती, तुलसी सिह, संजीव माझी, बसंती देवी, प्रमिला, रीना देवी व सभी वार्ड सदस्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Also Read: गढ़वा का बालू नोयडा में उपलब्ध, बगल के गावों में नहीं, मुद्दे पर जवाब के बजाय मामला डायवर्ट कर रहे हैं मंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें