11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में शार्ट सर्किट से मोबाइल और इलेक्ट्रिक दुकान में लगी भीषण आग, 18 लाख की संपत्ति का हुआ नुकसान

शहर के बरवाडीह पुलिस लाइन मोड़ सीसीएल गेट के समीप स्थित मोबाइल व इलेक्ट्रिक दुकान में बीती रात शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आस - पास के लोग घरों से बाहर निकल गए. अगलगी की इस घटना के बाद कुछ देर के लिए इलाके में अफरा -तफरी का माहौल हो गया.

Giridih News: शहर के बरवाडीह पुलिस लाइन मोड़ सीसीएल गेट के समीप स्थित मोबाइल व इलेक्ट्रिक दुकान में बीती रात शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आस – पास के लोग घरों से बाहर निकल गए. अगलगी की इस घटना के बाद कुछ देर के लिए इलाके में अफरा -तफरी का माहौल हो गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद दुकान के मालिक मो. शमशेर ओर मो. मेराज आलम ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

बिजली चोरी मामले में नौ पर केस

बिजली विभाग की टीम ने तेलोनारी पंचायत के विभिन्न गांवों में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान अधिक बकाया के कारण बिजली कनेक्शन काटे जाने के बाद भी चोरी से बिजली जलाने वाले नौ लोगों को चिह्नित किया गया. जेइ बिरसा उरांव के आवेदन पर सभी पर प्राथमिकि दर्ज (कांड संख्या 241/22) की गयी है. आरोपित में बेलडीह के बाबूलाल राम पर 32 हजार 208 रुपये, बलदेव राम पर 33 हजार 73, गणेश ठाकुर पर आठ हजार, सुरेश हाजरा पर 25 हजार 954, बुढ़ियाढाको के लक्ष्मण प्रसाद यादव पर 32 हजार 538, सुरेश यादव पर 35 हजार 453, राजू यादव पर 34 हजार 972, जगदीश महतो पर 33 हजार 462 तथा चेतलाल महतो पर जुर्माना भी लगाया गया है.

बिजली चोरी करने वाले 14 लोगों पर लगाया जुर्माना

बिजली विभाग ने सरिया थाना क्षेत्र के औरवाटांड़, बसरियाढाब, भगनाटांड़, न्यू अलीपुर व पचंबा मोड़ पर बुधवार को छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान चोरी से बिजली जलाने के आरोप में 14 लोगों चिह्नित किया गया. अभियान का नेतृत्व कर रहे विभाग के सहायक अभियंता स्वरूप कुमार बख्शी ने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसमें मंदरामो पश्चिमी पंचायत के बसरियाढाब गांव में विश्वनाथ यादव, छोटेलाल यादव व चंद्रिका यादव को चोरी से बिजली का उपभोग करते पाया गया. अत्यधिक बिल बकाया होने के कारण विभाग ने बिजली काट दी थी. इसके बाद भी वह टोंका लगाकर बिजली का उपभोग कर रहे थे. वहीं, औरवाटांड़ में दर्शन मंडल, दिनेश मंडल, महादेव मंडल, हुलास पंडित, जयप्रकाश मंडल, भीम मंडल तथा नेमचंद मंडल, मंदरामो पचंबा मोड़ में गीतांशु विश्वकर्मा, भगनाटांड़ में कामेश्वर यादव तथा न्यू अलीपुर के विकास यादव को भी बिजली चोरी करते पकड़ा गया. विभाग के कनीय अभियंता सुधीर बांडो ने सरिया थाना में शिकायत की है. सरिया थाना प्रभारी प्रेम कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें