पीरटांड़ : सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के प्रयास से हीरापुर मोड़ से बदगावां उच्च विद्यालय भाया अजीबाद जाने वाली सड़क का निर्माण होगा. सड़क निर्माण को लेकर स्वीकृति भी मिल चुकी है. बताते चलें कि लंबे समय से हीरापुर मोड़ से बदगावां उच्च विद्यालय भाया अजीबाद तक जाने वाली सड़क की हालत बेहद जर्जर है. इसकी दूरी लगभग साढ़े आठ किमी है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं. वर्षों से लोग सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे. कई वर्ष पूर्व एक बार सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, लेकिन आधा अधूरा ही काम हुआ था. सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के प्रयास से एक बार फिर सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है. इससे लोगों में हर्ष है. सरकार के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने सड़क निर्माण की स्वीकृति को लेकर पत्र जारी किया है.
विधायक सुदिव्य सोनू ने बताया कि जल्द ही सड़क निर्माण को लेकर निविदा भी निकाली जायेगी. इसके बाद सड़क का शिलान्यास होगा. एक ओर जहां पीरटांड़ के विभिन्न इलाकों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर हीरापुर मोड़ से बदगावां उच्च विद्यालय भाया अजीबाद तक जाने वाली लगभग साढ़े आठ किलोमीटर सड़क की हालत बेहद जर्जर थी. बरसात के दिनों में उस क्षेत्र के लोगों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. हालांकि इस बार उस क्षेत्र के लोगों को सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के प्रयास से लगभग छह करोड़ साठ लाख की लागत से बनने वाली सड़क की सौगात मिली है. सड़क का निर्माण होने से लोगों को राहत मिलेगी.
Also Read: गिरिडीह : दीपावली नजदीक आते ही शुरू हो गया जुआ अड्डे का संचालन, प्रतिदिन लगता है लाखों रुपये का दांव