25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंदरी के लोगों को नये साल में मिलेगा हेल्थ सेंटर का तोहफा, 19 से शुरू होगा यूरिया का उत्पादन

Sindri News: हर्ल सिंदरी की ओर से बताया गया है कि सीमित दायित्व के साथ सिंदरी के लोगों को कंपनी की ओर से न्यू ईयर गिफ्ट दिया जायेगा. हेल्थ सेंटर में फिलहाल एक डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के साथ दिन में कुछ घंटे की ओपीडी की व्यवस्था रहेगी.

झारखंड के धनबाद जिला में स्थित सिंदरी के लोगों के लिए खुशखबरी है. नये साल में उन्हें हेल्थ सेंटर का तोहफा मिलने जा रहा है. वह भी बिल्कुल मुफ्त. हर्ल सिंदरी प्रबंधन ने 17 दिसंबर (शनिवार) को यह जानकारी दी. रोहड़ाबांध पानी टंकी के पास हेल्थ सेंटर का निर्माण चल रहा है. प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि इस हेल्थ सेंटर में ओपीडी की सुविधा तो रहेगी ही, लोगों को दवाएं भी मुफ्त में दी जायेंगी.

ओपीडी में होगा मुफ्त इलाज, दवाएं भी मिलेंगी

हर्ल सिंदरी की ओर से बताया गया है कि सीमित दायित्व के साथ सिंदरी के लोगों को कंपनी की ओर से न्यू ईयर गिफ्ट दिया जायेगा. हेल्थ सेंटर में फिलहाल एक डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के साथ दिन में कुछ घंटे की ओपीडी की व्यवस्था रहेगी. इलाज कराने के लिए यहां आने वाले मरीजों को मुफ्त में जेनेरिक दवाएं भी वितरित की जायेंगी.

Also Read: सिंदरी में हर्ल ने लौटायी रौनक, देश को उर्वरक के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में चल रहा काम

सिंदरी के लोगों और हर्ल के कर्मचारियों को होगी सहूलियत

हर्ल सिंदरी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दिप्तेन राय ने कहा कि सिंदरी में चिकित्सीय सुविधा की कमी लगातार देखी जा रही है. इन समस्याओं से सिंदरी के लोगों व हर्ल के कर्मचारियों को कुछ हद तक राहत देने के लिए हर्ल नये वर्ष में रोहड़ाबांध में हर्ल हेल्थ सेंटर का उद्घाटन करेगी. इसमें फिलहाल एक ओपीडी की सुविधा उपलब्ध होगी. लोगों को मुफ्त में जेनेरिक दवा भी दी जायेगी.

Undefined
सिंदरी के लोगों को नये साल में मिलेगा हेल्थ सेंटर का तोहफा, 19 से शुरू होगा यूरिया का उत्पादन 2

प्राथमिक उपचार की सुविधा भी रहेगी उपलब्ध

डॉक्टर की फीस भी नहीं देनी होगी. यहां प्राथमिक उपचार की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हर्ल हेल्थ सेंटर में एंबुलेंस की सुविधा की दी जायेगी. इसके विस्तारीकरण व हेल्थ सेंटर की 24 घंटे सेवा पर भी भविष्य में काम किया जायेगा. उन्होंने नीमकोटेड यूरिया व अमोनिया उत्पादन के बारे में बताया कि रविवार से फिर से अमोनिया का उत्पादन शुरू किया जायेगा. यूरिया का उत्पादन 19 दिसंबर (सोमवार) से संभव हो पायेगा.

Also Read: Jharkhand news: सिंदरी के हर्ल प्लांट में लगी आग, मजदूरों में मची अफरा-तफरी, कोई नुकसान नहीं

प्रेस कॉन्फ्रेंस में हर्ल सिंदरी के ये अधिकारी थे मौजूद

प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से हर्ल सिंदरी के वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल) गौतम माजी, हर्ल सिंदरी के वाइस प्रेसिडेंट (उत्पादन) सुरेश प्रमाणिक, हर्ल सिंदरी के वाइस प्रेसिडेंट (मेंटेनेंस) अखिलेंद्र सिंह, हर्ल सिंदरी के एचआर प्रबंधक विक्रांत कुमार शामिल रहे.

रिपोर्ट: अजय उपाध्याय, सिंदरी, धनबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें