17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के लोदना में बीच सड़क पर बना 12 फीट का लंबा गोफ, गैस रिसाव से लोगों में दहशत

धनबाद के लोदना में बीच सड़क पर बना 12 फीट का लंबा गोफ बन गया है. गोफ में गुरुवार शाम लगभग पांच बजे एक सांड समा गया. उसकी मौत हो गयी. इसके साथ ही गोफ से गैस रिसाव से लोगों में दहशत है.

धनबाद के लोदना ओपी क्षेत्र के लोदना बाजार-बागडिगी-जयरामपुर मुख्य मार्ग पर चार नंबर बूढ़ा बाबा शिव मंदिर के समीप बने गोफ में गुरुवार शाम लगभग पांच बजे एक सांड समा गया. उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि गुरुवार सुबह उक्त स्थल पर दरार के साथ छोटा-सा गोफ बन गया था. उससे गैस रिसाव होने लगा. धीरे-धीरे गोफ का दायरा बढ़ गया. रास्तेके बीचों-बीच 12 फीट लंबा व छह फीट चौड़ा गोफ बन गया. लोगों ने बताया कि उसी जगह दो सांड आपस में भिड़े थे. इसी क्रम में एक सांड गोफ में गिर गया. यह देख राहगीरों ने शोर मचाया. स्थानीय लोग सांड को गोफ से निकालने के लिए रस्सी लेकर पहुंचे, लेकिन गोफ से निकल रही गैस व वहां का तापमान अधिक होने से कोई उधर जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका. थोड़ी देर में सांड गोफ में गुम हो गया.

कुछ घंटे पहले वहां से गुजरे थे छात्र

स्थानीय युवक रूदल पासवान ने बताया कि अपराह्न सवा तीन बजे बागडिगी व जयरामपुर के स्कूली बच्चेइसी मार्गसे गये थे. गोफ बनने की जानकारी जनता मजदूर संघ कुंती गुट के हेमंत पासवान व केआइएमपी नेता सह क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्य के बिहारी लाल चौहान ने लोदना जीएम बीके सिन्हा, सुरक्षा अधिकारी डीके मीणा व लोदना ओपी प्रभारी संजीव कुमार सिंह को दी. लेकिन कई घंटेबाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. अंतत: लोगों ने गोफ स्थल को चारों तरफ पत्थर से घेराबंदी कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया.

आसपास बसी है दो हजार की आबादी

गोफ स्थल से कुछ ही दूरी पर लोदना चार नंबर, ऊपर व नीचे धौड़ा, लोदना 8 नंबर व लोदना तीन नंबर धौड़ाहै, जहां करीबदो हजार की आबादी निवास करती है. इसी रास्ता से लोगों का आना-जाना रहता है. पास के शिव मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारी चल रही है. शिव बरात इसी रास्तेसे निकलती है. बिहारी लाल चौहान ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे जब गोफ से गैस रिसाव हो रहा था, उन्होंने सूचना पीओ अरुण पांडेय को दी थी. अगर उसी समय ध्यान दिया जाता, तो सांड को बचाया जा सकता था. जबपीओ अरुण पांडेय को इस मामले में जानकारी लेने के लिए फोन किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

उक्त स्थल अग्नि प्रभावित क्षेत्र है. गोफ में सांड घुसा है. भराई के लिए पेलोडर भेजा गया है. शुक्रवार को गोफ स्थल की जांच कर बेहतर तरीके से उसकी भराई करायी जायेगी.

-डीके मीणा, सुरक्षापदाधिकारी, लोदना कोलियरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें