Google Pixel Fold Price: टेक्नोलॉजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी गूगल भी फोल्डेबल फोन की रेस में उतर चुकी है. कंपनी ने अपना पहला फोल्डेबल फोन Google Pixel Fold ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में गूगल टेन्सर G2 चिपसेट का सपोर्ट दिया है. पिक्सल फोल्ड फोन को गूगल ने दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसकी कीमत 1799 डॉलर (लगभग 1,47,405 रुपये) है. भारत में यह स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा, इसकी जानकारी सामने आनी अभी बाकी है. मोबाइल फोन को ग्राहक आज से प्री-ऑर्डर कर पाएंगे और प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को फोन के साथ पिक्सल वॉच भी मिलेगी.
गूगल पिक्सल फोल्ड में 5.8 इंच की आउटर डिस्प्ले मिलती है जबकि इनर स्क्रीन यानी मुख्य स्क्रीन 7.6 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. मोबाइल फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 48MP OIS कैमरा, 10.8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 10.8MP का टेलीफोटो कैमरा है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आउटर डिस्प्ले पर 32MP का और इनर डिस्प्ले पर 16MP का कैमरा दिया गया है. गूगल पिक्सल फोल्ड में 20 वॉट की चार्जिंग के साथ 4500 एमएएच की बैटरी मिलती है. यह फोन तीन कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है जिसमें पोर्सेलीन और ऑब्सीडियन शामिल हैं.
Also Read: 40 हजार के बजट में आया Google Pixel 7a कैसा स्मार्टफोन है?Let the Pixel family story *unfold* with the latest device, Google #PixelFold, the first foldable made exclusively by us. Get the best of both worlds by using it as a phone when it’s convenient or as an immersive tablet when you need one ↓ #GoogleIO pic.twitter.com/jl76JB3lFF
— Google (@Google) May 10, 2023