17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया गोपालगंज, रेलवे ठेकेदार को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला, जेडीयू विधायक के करीबी थे शंभू मिश्रा

बिहार के गोपालगंज जिला शनिवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. बताया जाता है कि शनिवार की सुबह जेडीयू विधायक के करीबी माने जानेवाले रेलवे के एक बड़े ठेकेदार की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गयी. वारदात को जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के बरवां मठ के पास अंजाम दिया गया. वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी है.

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिला शनिवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. बताया जाता है कि शनिवार की सुबह जेडीयू विधायक के करीबी माने जानेवाले रेलवे के एक बड़े ठेकेदार की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गयी. वारदात को जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के बरवां मठ के पास अंजाम दिया गया. वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी है.

जानकारी के मुताबिक, बिहार के गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के बरवां मठ के पास शनिवार की सुबह कटेया थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी 55 वर्षीय रेलवे के एक बड़े ठेकेदार शंभू मिश्रा की अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी. वह कुचायकोट के जेडीयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय के करीबी बताये जा रहे हैं.

बताया जाता है कि शनिवार की सुबह शंभू मिश्रा बरवां मठ के पास योगा कर रहे थे. इसी दौरान बाइक पर सवार हथियारबंद दो अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी. वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

पुलिस का कहना है हत्या की वजह अब तक सामने नहीं आ पायी है. पुरानी दुश्मनी में वारदात को अंजाम दिये जाने की आशंका है. वहीं, दूसरी ओर शंभू मिश्रा की हत्या की खबर मिलते ही सदर अस्पताल शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी. जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडेय सहित कई जनप्रतिनिधि और ठेकेदार भी पहुंचे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें