11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur News: गहना साफ करवाना पड़ेगा महंगा, गोरखपुर में झांसा देकर लाखों की ज्वेलरी ले उड़े शातिर

सहजनवा थाना क्षेत्र के वार्ड नं-1 जिगिना में किराए के मकान में रह रही महिला से ठगी का मामला सामने आया है. दो ठग महिला से गहने साफ करने के नाम पर लाखों की ज्वेलरी ले उड़े. मामला आजमगढ़ के बरदह क्षेत्र का है.

Gorakhpur News: गोरखपुर में गहना साफ करने के बहाने शातिर ठगों ने लाखों की ठगी कर ली. सहजनवा थाना क्षेत्र के वार्ड नं-1 जिगिना में किराए के मकान में रह रही महिला से ठगी का मामला सामने आया है. दो ठग महिला से गहने साफ करने के नाम पर लाखों की ज्वेलरी ले उड़े. मामला आजमगढ़ के बरदह क्षेत्र का है.

Also Read: Gorakhpur News: योगी के गोरखपुर में लव जिहाद, गुड्डू बनकर प्रेम जाल में फंसाने वाले हसन रजा का हुआ यह हश्र
गहने साफ करने के नाम पर लाखों की ठगी

जिगिना निवासी कुंदन राय वर्तमान में गीडा सेक्टर-23 अंकुर उद्योग में मैनेजर के पद पर तैनात हैं. वो जिगिना वार्ड-1 में चंद्रशेखर प्रजापति के मकान में किराए पर पत्नी और मां के साथ रहते हैं. मंगलवार की सुबह तकरीबन 10 बजे वो ड्यूटी पर चले गए थे. इसी बीच दोपहर में दो लोग जिनकी उम्र करीब 40 से 45 वर्ष के आसपास थी, उनके घर आए. उन्होंने उनकी पत्नी से पुराने गहने साफ करने की बात कही.

शातिरों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम

महिला शातिर ठगों के बहकावे में आ गई. इसके बाद कुंदन राय की पत्नी ने सोने की चेन, झुमका साफ करने के लिए दे दिए. जालसाजों ने एक गिलास पानी लाने को कहा और उसमें गहने डाल दिए. इसके बाद बदमाशों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में महिला की आंखों में धूल झोंकते हुए गहने निकाल लिए. इसके बाद गिलास में सफेद रंग का पाउडर डालकर महिला को सौंप दिया और फरार हो गए.

Also Read: Navratri 2021: योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर में सालों पुरानी रामलीला, विजयादशमी पर खास आयोजन
महिला ने पति को दी घटना की जानकारी

शातिरों ने महिला को गिलास से दस मिनट बाद गहने निकालने की बात कही. उन्होंने गिलास से पानी को नीचे गिराया तो देखा गहने गायब हैं. इसी बीच दोनों शातिर भागने में सफल हो गए. इस घटना के बाद महिला के होश उड़ गए और उसने आनन-फानन में पूरी घटना की जानकारी अपने पति को दी. पीड़ित ने मामले की पुलिस को जानकारी दी है. पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों को तलाश रही है.

(नोट:- अगर आपके पास भी कोई गहना साफ करने की बात कहते हुए आए तो इंकार कर दें. अंजान लोगों को घर में ना घुसने दें. शक होने पर तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में जानकारी दें.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें