12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवाली-छठ से पहले गोरखपुर से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स के शेड्यूल में हुआ बदलाव, जानें

flights schedule update: बताते चलें कि गोरखपुर शहर से तीन कंपनियां विमानों का परिचालन करती है. इन तीनों कंपनियों के कुल 14 विमानों का परिचालन रोज किया जाता है. इंडिगो एयरलाइंस के सबसे अधिक 6 विमान उड़ान भरते हैं.

दिवाली 2021 से पहले एयरपोर्ट प्रशासन ने गोरखपुर शहर के लिए विंटर शेड्यूल जारी किया है. सात शहरों के लिए उड़ान भरने वाली 14 फ्लाइट्स का शेड्यूल जारी किया गया है. नया विंटर शेड्यूल 1 नवंबर से लागू हो जाएगा. इंडिगो, स्पाइस जेट एयरलाइंस के साथ ही एयर एलायंस की विमान यहां पर उड़ान भरती है.

मीडिया से बातचीत करते हुए गोरखपुर एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रभाकर बाजपेयी ने बताया कि नया विंटर शेड्यूल एक नवंबर से 31 मार्च, 2022 तक के लिए जारी किया गया है. इस दौरान शेड्यूल के हिसाब से विमान का परिचालन किया जाएगा. बता दें कि ठंड में कोहरे की वजह से विजिवलिटी कम हो जाती है, जिससे फ्लाइट्स के शेड्यूल में बदलाव किया गया है.

बताते चलें कि गोरखपुर शहर से तीन कंपनियां विमानों का परिचालन करती है. इन तीनों कंपनियों के कुल 14 विमानों का परिचालन रोज किया जाता है. इंडिगो एयरलाइंस के सबसे अधिक 6 विमान उड़ान भरते हैं.

इंडिगो एयरलाइंस– बेंग्लूरू, प्रयागराज, हैदराबाद, बाम्बे, कोलकाता के लिए एक-एक जबकि दिल्ली के लिए दो उड़ान.

स्पाइस जेट- मुंबई के लिए तीन और दिल्ली के लिए दो उड़ान.

एयर एलायंस- दिल्ली और लखनऊ के लिए एक-एक उड़ान

इधर, मौसम विभाग की मानें तो, भारत में जनवरी और फरवरी में देश के उत्तरी इलाकों में तापमान 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट हो सकती है. बता दें पहाड़ों पर भारी बारिश की वजह से इस बार पूर्व में ही यूपी में ठंड की एंट्री हो गई है. इससे पहले ठंड को देखते हुए रेलवे ने भी कई ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया था.

Also Read: अब केवल 2 घंटे 27 मिनट में तय होगा बेंगलुरु से बरेली का सफर, IndiGo का यात्रियों को तोहफा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें