21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेली पैसेंजर अब गोरखपुर की इलेक्ट्रिक बसों में मासिक पास से करेंगे यात्रा, की सुविधा देने की तैयारी

गोरखपुर में इलेक्ट्रिक बस से सफर करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है. जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों में भी एमएसटी की सुविधा शुरू होने जा रही है.

गोरखपुर : महानगर में इलेक्ट्रिक बस से यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिल लिए राहत भरी खबर है. अब इलेक्ट्रिक बस से यात्रा करने वाले नौकरीपेशा और छात्र, छात्रा सहित अन्य लोग कम पैसों में पूरे महीना यात्रा कर सकेंगे. क्यों की जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों में एमएसटी यानी मासिक सीजन टिकट मिलना शुरू हो जाएगा. महानगर इलेक्ट्रिक बस संचालन समिति ने इसके लिए एजेंसी नामित कर दी है. इसके लिए एजेंसी ने भी प्रस्ताव तैयार कर लिया है.

एमएसटी तीन तरह की सुविधा वाली होंगी

प्रस्ताव पर मोहर लगने के बाद एमएसटी उपलब्ध कराने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. यात्रियों को दी जाने वाली एमएसटी सुविधा तीन तरह की बनाई जाएगी. पहला निर्धारित रूट के लिए जिले के माध्यम से यात्री अपने रूट पर यात्रा कर सकेगा. दूसरी एमएसटी किसी भी रूट के लिए बनेगी इससे यात्री किसी भी रूट पर यात्रा कर सकेगें. तीसरा ओपन कार्ड बनेगा इस कार्ड पर 500 रुपए से रिचार्ज कराना होगा. कार्ड में जब तक पैसा रहेगा यात्री अपनी सुविधा ले अनुसार किसी भी रूट पर यात्रा कर सकेगा.

वही दिव्यांगजनों और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए अलग व्यवस्था की गई हैं उनके लिए एक वर्ष का कार्ड बनेगा.₹100 शुल्क के साथ फॉर्म भरना होगा. एमएसटी पर नियमानुसार  किराए में छूट भी प्रदान की जाएगी. एक बार एमएसटी बन जाने के बाद तय समय के बाद नवीनीकरण होते रहेगा. एमएसटी के लिए महानगर में जगह-जगह काउंटर खोले जाएंगे ताकि लोग सुविधा अनुसार कार्ड बनवा सके. आवेदन करने के 15 से 20 मिनट में ही यात्रियों का एमएसटी बन जाएगा इसके लिए लोगों को लाइन नहीं लगानी पड़ेगी.

Also Read: Dudhwa National Park: बच्चों को फ्री एंट्री, पर्यटक 500 रु में हाथी पर बैठ देखेंगे बाघ, 200 में जिप्सी से सैर
प्रस्ताव तैयार, बोर्ड की सहमति का इंतजार

महानगर इलेक्ट्रिक बस संचालन समिति के कार्यपालक अधिकारी पीके तिवारी ने बताया कि इसके लिए प्रस्ताव तैयार है बोर्ड की सहमति बनते ही आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. एमएसटी से लोगों की यात्रा सुविधाजनक हो जाएगी. वही गोरखपुर महानगर में 100 इलेक्ट्रिक बस संचालित की जाएंगी. दिसंबर तक 50 और इलेक्ट्रिक बस महानगर को मिल जाएंगी. इसके बाद अगले वर्ष जून 2024 तक 25 बस मिलने के साथ ही बेड़ा पूरा हो जाएगा. शासन के दिशा- निर्देश पर महानगर इलेक्ट्रिक बस संचालन समिति तैयारी शुरू कर दी है. वर्तमान में शहर के विभिन्न रूपों पर 25 इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जा रही है.

परिवहन निगम को भी मिलेंगी 40 नई बसें

गोरखपुर महानगर में दिसंबर तक जहां 50 नई इलेक्ट्रिक बसें मिलेगी वहीं परिवहन निगम के बेड़े में भी 40 और नई बसें शामिल होंगी. सेवा प्रबंधक संजीव यादव के अनुसार गोरखपुर परिक्षेत्र के लिए 70 नई बसों की मांग की गई थी. 40 बसे मिल चुकी है बसें कानपुर और जयपुर में बन रही है. आने वाले दिनों में परिक्षेत्र को 110 नहीं बसे मिल जाएगी.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें