16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा पहुंचे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बोले- शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले में हो रहे बेहतर कार्य

एक दिवसीय दौरे पर कोडरमा पहुंचे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सदर अस्पताल और प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल का निरीक्षण किया. इस दौरान मरीजों से बात की, वहीं छात्राओं से भी उसका हाल जाना. इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिला बेहतर कार्य कर रहा है.

कोडरमा, गौतम राणा : झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर कोडरमा पहुंचे. जिले में अपने दौरे की शुरुआत सदर अस्पताल पहुंच कर किया. सदर अस्पताल में राज्यपाल ने विभिन्न वार्डों का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण क्रम में उन्होंने ओपीडी, इमरजेंसी, महिला व पुरुष वार्ड, पैथोलॉजी, ओटी समेत अन्य वार्डों का निरीक्षण कर मरीजों की दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. साथ ही मरीज और उनके परिजनों से मिलकर दी जा रही चिकित्सा सुविधा को भी जाना.

राज्यपाल ने स्कूली व्यवस्था का लिया जायजा

इसके बाद राज्यपाल का काफिला जिला मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल पहुंचा, जहां स्कूली छात्राओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों से राज्यपाल का भव्य स्वागत किया. राज्यपाल यहां करीब आधा घंटा तक रहे और स्कूली व्यवस्था का जायजा घूम-घूम कर लिया और उपलब्ध शिक्षा व्यवस्था से रूबरू हुए.

शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहा बेहतर कार्य

पत्रकारों से बात करते हुए राज्यपाल ने कहा कि कोडरमा जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बढ़िया कार्य हो रहा है. आने वाले दिनों में इसके सुखद परिणाम देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि डीसी के नेतृत्व में जिला प्रशासन, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग बेहतर समन्वय बनाकर सकारात्मक कार्य कर रहे हैं. इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं. सदर अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें खुशी हुई कि कोडरमा जैसे छोटे जिले में सदर अस्पताल में नर्सिंग होम की फीलिंग्स हो रही है. इसी तरह अस्पताल के स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार होते रहा, तो यह हॉस्पिटल आने वाले दिनों में देश के शीर्ष हॉस्पिटलों में शामिल होगा.

Also Read: प्रोजेक्ट रेल व इंपैक्ट का कमाल : मैट्रिक और इंटर के बाद 11वीं की परीक्षा में भी कोडरमा ने लहराया परचम

मरीजों के बीच आयुष्मान किट का किया वितरण, ट्रेनिंग सेंटर का किया शिलान्यास

राज्यपाल ने सदर अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान कई महिला मरीजों के बीच आयुष्मान किट का वितरण किया. साथ ही प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल में कल्याण विभाग द्वारा बनाये जाने वाले ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास किया. इधर, राज्यपाल के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था. चंदवारा से लेकर बागीटांड स्थित परिसदन भवन तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों को तैनात किया गया था. खुद एसपी और एसडीपीओ सुरक्षा की मॉनिटरिंग करते दिखे.

अनुवादक की भूमिका में नजर आए डीसी

एक दिवसीय दौरे पर कोडरमा पहुंचे महामहिम राज्यपाल सदर अस्पताल और प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल का औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई मरीज और स्कूली छात्राओं से बात की और व्यवस्था से संबंधित जानकारी लिया. इस दौरान भाषा की दिक्कत होने पर डीसी अनुवादक की भूमिका में नजर आये.

प्रोजेक्ट रेल और प्रोजेक्ट इंपैक्ट की प्रशंसा की, डीसी को दी बधाई

प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल के औचक निरीक्षण के बाद राज्यपाल ने कहा कि स्कूल में शैक्षणिक व्यवस्था बेहतरीन है. जिले में चलाये जा रहे प्रोजेक्ट रेल और प्रोजेक्ट इंपैक्ट की चर्चा करते हुए कहा कि जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है. कहा कि कोडरमा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में दोनों प्रोजेक्ट मिल का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि पिछले दो साल मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में कोडरमा पूरे राज्य में टॉप रहा है. यह अपने आपमें बहुत बड़ी उपलब्धि है. इसके लिए डीसी बधाई के पात्र हैं.

Also Read: झारखंड : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने चतरा के करमा में ग्रामीणों की सुनी समस्या, दिये कई निर्देश

राज्यपाल को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

इसके पूर्व राज्यपाल के कोडरमा आगमन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया . इस मौके पर डीसी आदित्य रंजन के अलावा एसपी कुमार गौरव, डीएफओ सूरज कुमार सिंह, एसडीओ संदीप कुमार मीणा, एसडीपीओ प्रवीण पुष्कर, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, डीएस डॉ मनोज कुमार, डीपीएम महेश कुमार समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें