21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला में राज्यपाल ने स्टूडेंट्स से किया संवाद, बच्चों को अंडा और दूध मिले, राज्य सरकार से करेंगे बात

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन सोमवार को सरायकेला दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिले में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत की. अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय में स्कूली छात्र छात्राओं के साथ संवाद भी किया. कहा कि बच्चों को सप्ताह में 1 अंडा और 2 गिलास दूध देने को लेकर सरकार से बात करेंगे.

सरायकेला, प्रताप मिश्रा. झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन सोमवार को सरायकेला दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिले में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत की. सबसे पहले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन सरायकेला स्थित संजय ग्राम स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय में स्कूली छात्र छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. राज्यपाल ने जनजातीय आवासीय विद्यालय के छात्रों के साथ मिलकर पौधारोपण किया और तस्वीरें खिंचाई एवं बच्चों के बीच टॉफी का भी वितरण किया. वहां बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए अच्छे से पढ़ने की बात कहा.

‘बच्चों को सप्ताह में 1 अंडा और 2 गिलास दूध मिले’

केवीपीएसडी बालिका उच्च विद्यालय में आयोजित कार्य्रकम में राज्यपाल ने कहा कि कक्षा 9 से ऊपर तक के बच्चों को सप्ताह में एक अंडा और 2 गिलास दूध मिले, इस संबंध में वे राज्य सरकार से बात करेंगे. राज्यपाल ने कहा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस राज्य सरकार की अच्छी पहल है. उन्होंने कहा कि बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना है और शिड्यूल तय करें कि कब क्या करना है, पढ़ाई से लेकर खेलने का समय तय करें. राज्यपाल ने कहा कि आज कल के बच्चे खुशनसीब हैं कि सरकारी स्कूल में भी कम्प्यूटर की पढ़ाई कर रहे हैं.

ईटा कुदर पंचायत भवन में लोगों की समस्याओं से हुए अवगत

विद्यालय में बच्चों के साथ संवाद के बाद राज्यपान ने ईटा कुदर पंचायत भवन में आयोजित संवाद कर्यक्रम में भाग लेते हुए लोगो से संवाद किया और उनकी समस्याओं से अवगत हुए. ईटाकुदर पंचायत अंतर्गत काशीडीह टोला में भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे समस्या को लेकर महिला प्रति कुमारी ने अवगत कराया, जिस पर राज्यपाल ने समाधान करने के लिए जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को निर्देश देने की बात कहा. ग्रामीण प्रीति कुमारी गोप ने कहा कि टोला में ब्रिटिश काल के बने कुएं से आज भी ग्रामीण पेयजल के लिए निर्भर हैं. गर्मी के इस मौसम में कुआं सूख जाने के चलते ग्रामीणों को पेयजल के लिए भटकना पड़ता है. ग्रामीणों ने महामहिम से गुहार लगाई कि गांव में पेयजल की समुचित व्यवस्था करते हुए तालाब आदि का भी निर्माण कराया जाए.

साहियाओं ने की महिलाओं का मानदेय बढ़ाने की मांग

राज्यपाल ने पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना और सर्वजन पेंशन योजना के नए लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया. मौके पर राज्यपाल से साहियाओं ने महिलाओं का मानदेय 2000 से बढ़ाकर 8000 रुपये करने की मांग रखी. सहियाओं की मांग को राज्यपाल ने सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया. मौके पर डीसी अरवा राजकमल, एसपी आनंद प्रकाश, डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई, एडीओ रामकृष्ण, आईटीडीए निदेशक संदीप दोराय बुरू सहित कई उपस्थित थे. सरायकेला दौरे के बाद राज्यपाल खूंटी के लिए रवाना हो गए.

Also Read: झारखंड : जन समस्याओं को जानने के लिए अब राजभवन खुद गांव तक पहुंचेगा, राज्यपाल ने कहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें