26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में पोते ने कराई दादा की हत्या, वजह जानकर चौंक जायेंगे आप, सुपारी किलर समेत तीन गिरफ्तार

धनबाद : सरकारी नौकरी के लालच में पोते ने दादा की हत्या करा दी. इसके लिए उसने सुपारी किलर की मदद ली थी. धनबाद पुलिस के खुलासे में यह बात सामने आई है. पुलिस ने दो सुपारी किलर इम्तियाज अंसारी और शेख नवाब समेत आरोपी पोते अनिल चौहान को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से पुलिस ने मृतक का वोटर कार्ड, जॉब कार्ड एवं चाकू बरामद किया है.

धनबाद : सरकारी नौकरी के लालच में पोते ने दादा की हत्या करा दी. इसके लिए उसने सुपारी किलर की मदद ली थी. धनबाद पुलिस के खुलासे में यह बात सामने आई है. पुलिस ने दो सुपारी किलर इम्तियाज अंसारी और शेख नवाब समेत आरोपी पोते अनिल चौहान को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से पुलिस ने मृतक का वोटर कार्ड, जॉब कार्ड एवं चाकू बरामद किया है.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : कोरोना के 66 नये मामले, झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 2206, 11 की मौत
आरोपियों ने कबूला जुर्म

धनबाद पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. इसके अनुसार दादा की सरकारी नौकरी लेने के लालच में पोते अनिल चौहान ने रिश्तों को शर्मसार करते हुए सुपारी किलर से दादा की हत्या करा दी. 12 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ये चौंकाने वाला खुलासा किया है. चिरकुंडा पुलिस द्वारा बुजुर्ग नरेश नोनिया की हत्‍या के आरोप में पोते अनिल चौहान समेत दो अन्‍य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सुपारी किलर के रूप में इम्तियाज अंसारी और शेख नवाब की पहचान हुई है. तीनों आरोपियों द्वारा अपना जुर्म कबूल कर लिया गया है.

Also Read: West Bengal : कोरोना से TMC विधायक तमोनाश घोष की मौत, सीएम ममता बनर्जी ने जताया शोक
किसी भी कीमत पर चाहता था नौकरी

गुम्‍मा निवासी नरेश नोनिया कुमारबुधी कोलियरी में इसीएल कर्मी थे. इनका पोता अनिल चौहान किसी भी कीमत पर अपने दादा की नौकरी लेना चाहता था. वह अनुकंपा के आधार पर दादा की नौकरी पाना चाहता था. इसके लिए उसने एक साजिश रची और दो सुपारी किलर को दादा की हत्या की सुपारी दे दी. पुलिस के अनुसार पोता अनिल चौहान अपने दादा नरेश नोनिया को ऑफिस छोड़ने के बहाने अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाया. कुमारधुबी पहुंचकर उसने अपने दादा को ऑफिस में छोड़ दिया और वहां से चला गया. इसके बाद वह गुम्‍मा पहुंचा और वहां से दो सुपारी किलर लेकर दोबारा कुमारधुबी कोलियरी पहुंच गया. जहां दोनों सुपारी किलर ने नरेश नोनिया की हत्‍या कर दी.

Also Read: कोरोना संक्रमण में टॉप पर सिमडेगा, झारखंड के आठ जिलों में आधे से अधिक कोरोना पॉजिटिव
हत्या की सुलझी गुत्थी

टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझायी. हत्या के संदिग्ध पोते अनिल चौहान को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी. शुरुआत में उसने पुलिस को काफी घुमाया, लेकिन पुलिस के सख्त तेवर और सबूतों के आगे अनिल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस की मानें, तो इतना ही नहीं अनिल ने दो सुपारी किलर इम्तियाज अंसारी और शेख नवाब की भी जानकारी दी, जिन्होंने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अमित रेनू ने जानकारी दी है कि हत्या के आरोपी पोते अनिल चौहान और दो अन्‍य सुपारी किलर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. तीनों को गिरफ्तार कर इनके पास से मृतक का वोटर कार्ड, जॉब कार्ड एवं चाकू बरामद किया गया है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें