25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Flipkart Republic Day Sale: ऐपल के इस iPad पर मिल रही तगड़ी डील, सिर्फ इतना है दाम

Apple iPad 9th Gen की कीमत 32, 400 रुपये है, लेकिन Flipkart के इस Republic Day Sale में इसकी कीमत लगभग 2, 000 रुपये से शुरू हो सकती है. जो की एक तगड़ी डील है.

अगर आप भी ऐपल के प्रोडक्ट के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल flipkart पर 13 जनवरी से Republic Day Sale शुरू होने वाला है. ऐसे में बहुत सारे प्रोडक्टस पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. लेकिन जब बात ऐपल के प्रोडक्ट की हो तब डील और भी खास हो जाती है. Flipkart पर पहले से ही इस सेल का टीजर आ रहा है. आपको बता दें कि सेल का एक्सेस फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर को 12 घंटे पहले ही मिल जाता है.

वैसे तो इस सेल में बहुत सारे प्रोडक्ट पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. लेकिन आज हम इस लेख में आइपैड के बारे में बात करने वाले हैं. Apple iPad 9th Gen की कीमत 32, 400 रुपये है, लेकिन Flipkart के इस Republic Day Sale में इसकी कीमत लगभग 25, 499 रुपये से शुरू हो सकती है. जो की एक तगड़ी डील है. आइए आपको बताते हैं इसके फुल स्पेसिफिकेशन के बारे में.

Apple iPad 9th Gen डिटेल्स

इस आइपैड में 64 जीबी रॉम दिया गया है, जो आपको थोड़ा कम लग सकता है. लेकिन आप ज्यादा फाइल अपने आइपैड में रखना चाहते हैं, तो आपको आइक्लाउड स्टोरेज का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ सकता हैं. 10.2 इंच डिसप्ले दिया गया है. जो कि एक टैबलेट के लिए आइडियल डिसप्ले माना जाता है. इसमें 8MP प्राइमरी और 12MP फ्रॉन्ट कैमरा दिया गया है. दरअसल टैब में प्राइमरी कैमरा का यूज ज्यादतर फाइल को स्कैन करने के लिए किया जाता है और फ्रंट कैमरा का प्रयोग ज्यादतर आनलाइन मीटिंग के लिए करते है. इसमें A13 Bionic चीपसेट दिया गया है, जो 64 बिट आर्किटेक्चर पर काम करता है. इस टैब में टच आईडी सेंसर भी दिया गया है. जिससे आप सिमलेसली इस टैब को ऑनलॉक कर सकते है. 25499 तक के डील में यह आइपैड एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसमें बैंक ऑफर भी मौजूद है.

Also Read: इस मेथड से जल्दी करें चेक, नहीं तो आपके साथ भी हो जाएगा फर्जीवाड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें