अमेजन पर साल की पहली सेल खत्म होने वाली है. 13 जनवरी को शुरू हुई अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 18 जनवरी, रात 11.59 बजे समाप्त हो जाएगी. साल की मॉस्ट अवेटेड ऑनलाईन सेल अब अपने समापन के करीब है, ऐसे में आज हम कुछ अमेजिंग और बेहतर टैब को शॉटलिस्ट करके लाएं है. जिसपर एक से बढ़कर एक ऑफर मौजूद है. इस लिस्ट में सैमसंग, श्याओमी, रेडमी, वनप्लस और अन्य फेमस ब्रैंड के टैबलेट शामिल हैं. इन सारे टैबलेट पर सेल के दौरान 60% तक की छूट उपलब्ध हैं. इस ऑफर के अलावा, आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके तत्काल 10% छूट का लाभ ले सकते हैं, साथ ही अन्य लाभ जैसे कि प्री-ऑर्डर, फ्री डिलीवरी और भी बहुत कुछ.
अमेजन के इस सेल में 52% की छूट के बाद रेडमी पैड की कीमत 13,999 रुपये हो जााती है. इस टैब में 10.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसमें पीछे की तरफ 8 एमपी का कैमरा और सामने की तरफ 8 एमपी का कैमरा मौजूद है. रेडमी फैंस के लिए इतने बजट में यह टैब एक अच्छा डील हो सकता है.
ऑनर पैड 8 पर 47% की छूट है, जिससे सेल के दौरान यह 16,999 रुपये में उपलब्ध है. इसमें 12-इंच IPS 2K डिस्प्ले है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर द्वारा संचालित है. टैबलेट 7,250mAh की बैटरी के साथ आता है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
Also Read: Flipkart Republic Day Sale: ऐपल के इस iPad पर मिल रही तगड़ी डील, सिर्फ इतना है दाम
वनप्लस पैड 8% छूट के साथ अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में 36,999 रुपये में उपलब्ध है. यह 11.61-इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें आगे की तरफ 8 एमपी का कैमरा और पीछे की तरफ 13 एमपी का कैमरा दिया गया है. यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर दिया गया है, जो 4 एनएम आर्किटेक्चर पर काम करता है. जिससे बैटरी लंबे समय तक चलती है.
यह टैबलेट अमेजन रिपब्लिक डे सेल में 36% छूट के बाद 26,999 रुपये में उपलब्ध है. Xiaomi Pad 6 स्नैपड्रैगन 870 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है और एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसके अलावा, इसमें 11 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और इसके साथ ही 13 एमपी का रियर कैमरा और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा है. शाओमी फैंस के लिए यह टैब इस बजट में एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
सैमसंग टैबलेट अमेजन सेल में 29% छूट के बाद 21,000 रुपये में उपलब्ध है. इसमें 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 10.4 इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है. टैबलेट में पीछे की तरफ 8 एमपी का कैमरा और सामने की तरफ 5 एमपी का कैमरा मौजूद है. जो लोग सैमसंग के डिवाइसेज को प्रिफर करते हैं, उनके लिए 21000 रुपये के बजट में यह एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
Also Read: Flipkart Sale: लूट लो ऑफर, सस्ते में घर मंगाएं जबरदस्त फीचर्स वाले ये स्मार्ट मॉनिटर